Seema Haider News: सरकार के फैसलों के बाद सीमा हैदर पर लगी सवालों की झड़ी, क्या बिछड़ जाएगी सचिन से उसकी सीमा?

  • पहलगाम में हुआ आतंकी हमला
  • भारत सरकार ने उठाए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम
  • पाकिस्तानी नागरिक नहीं रहेंगे भारत में
  • सीमा हैदर पर लटक रही सवालों की घंटी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुआ दिल दहला देने वाला आतंकी हमला, जिसके बाद से ही सरकार सख्त रुख अपना रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस बैठक चली थी, जिसमें भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ 5 अहम फैसले लिए गए हैं। उन फैसलों में से एक फैसले में भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए जाने वाले वीजा पर रोक लगा दी गई है।

साथ ही सार्क वीजा छूट योजना को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। सार्क वीजा छूट के तहत भारत की यात्रा करने वाले वीजाधारकों को 48 घंटे के अंदर ही भारत छोड़ने को कहा गया था। बाकी वीजा धारकों को पाकिस्तान लौटने के लिए 1 मई तक का समय दिया गया है। इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा सीमा हैदर की हो रही है। सीमा हैदर भारतीय नागरिक सचिन मीणा के प्यार में पड़कर पाकिस्तान से इंडिया आ गई थी और सचिन से शादी कर ली थी। ऐसे में कई सारे सवाल उठ रहे हैं कि सरकार के इन फैसलों के बाद सीमा हैदर का क्या होगा।

कैसे भारत आई थी सीमा?

मालूम हो, सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से इंडिया आई थी। भारत आने के लिए उसने टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान के शारजहा से नेपाल गई थी और नेपाल में ही कुछ दिन बिताने के बाद वो काठमांडू से दिल्ली चलने वाली बस पकड़ी थी। सीमा के साथ उसके चार बच्चे भी थे और उनके साथ ही वो भारत आ गई थी। यहां आकर सीमा ने सचिन मीणा से शादी कर ली थी और तब से ही सीमा हैदर भारत में ही रह रही हैं। सीमा और सचिन से यूपी एटीएस पूरी पूछताछ कर चुकी है। बता दें, हाल ही में सीमा हैदर ने सचिन मीणा की बच्ची को जन्म दिया है।

क्या वापस जाएगी सीमा हैदर?

ऐसे समय में सभी के मन में ये सवाल आ रहा है कि क्या सीमा हैदर पाकिस्तान वापस जाएगी या नहीं। बता दें, सीमा हैदर भारत बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के आई थीं और उनका केस भी कोर्ट में लंबित है। वहीं, सीमा हैदर ने भारतीय नागरिक से शादी कर ली है। ऐसे में यूपी सरकार की तरफ से इस केस में सीमा हैदर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाती है तो सीमा हैदर को बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के भारत में रहने पर सजा हो सकती है या तो उसको पाकिस्तान भी भेजा जा सकता है। वहीं सीमा हैदर की तरफ से भारतीय नागरिकता लेने की इच्छा जता दी गई है।

Created On :   25 April 2025 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story