Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 23 March 2025 1:18 AM IST
बेंगलुरु में बारिश के कारण विमान सेवा प्रभावित
बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, लेकिन जलमग्न होने और वाहनों के अव्यवस्थित पार्किंग के कारण मुख्य सड़कों, विशेषकर बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात में भारी बाधा उत्पन्न हुई।
- 23 March 2025 12:56 AM IST
संभल सपा सांसद के अवैध निर्माण मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को
उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान के अवैध नक्शा मामले में जिलाधिकारी न्यायालय में अपील की गई है। जिसमें पांच अप्रैल की तारीख तय की गई है।
- 23 March 2025 12:44 AM IST
संभल सपा सांसद के अवैध निर्माण मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को
उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान के अवैध नक्शा मामले में जिलाधिकारी न्यायालय में अपील की गई है। जिसमें पांच अप्रैल की तारीख तय की गई है। सांसद के पिता मालूक रहमान के अधिवक्ता कासिम जमाल ने बताया कि आज हमने अपील दाखिल कर दी है। इसमें जब तक अपील में कुछ तय नहीं हो जाता है, तब तक कोई कार्यवाही न करने का आग्रह किया है। हमें पांच अप्रैल की तारीख हमें मिली है।
- 23 March 2025 12:31 AM IST
दूसरे जेल में भेजे गए गैंगस्टर नवाब सिंह व नीलू
किशोरी से दुष्कर्म व गैंगस्टर के मुकदमे में बंद पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव व उसके भाई नीलू यादव का दूसरी जेल में स्थानांतरण किया गया है। एडिशनल एसपी अजय कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों की जेल को शासन के आदेश पर स्थानांतरित किया गया है। नवाब सिंह को बांदा वा नीलू यादव को कौशाम्बी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों भाइयों को जिला कारागार से रवाना कर दिया गया।
- 23 March 2025 12:13 AM IST
बिहार दिवस पर पटना के गांधी मैदान में अभिजीत भट्टाचार्य के गीतों पर थिरके लोग
बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान में शनिवार को बिहार दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदी फिल्मों के मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य पहुंचे। गायक ने अपने सुरों से महफिल सजाई। उनके गीतों पर गांधी मैदान में आए लोग थिरकते हुए भी नजर आए। बिहार दिवस को लेकर पटना में 22 से 24 मार्च तक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें कई कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे।
- 22 March 2025 11:38 PM IST
भाजपा के साथ कोई मतभेद नहीं, पार्टी अध्यक्ष का चुनाव जल्द आरएसएस
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि भाजपा के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर उसका पार्टी के साथ कोई मतभेद नहीं है।
- 22 March 2025 11:19 PM IST
बिहार की जनता चाहती है बदलाव, नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति खराब प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार और जाने-माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में बदलाव की बयार बह रही है। बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। लोग एक नई व्यवस्था, नई सरकार और नए चेहरों को देखना चाहते हैं।
- 22 March 2025 10:59 PM IST
आरसीबी ने केकेआर ने चुकता किया 17 सालों पुराना बदला, ओपनिंग मैच में 7 विकेटों से दी मात
आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेटों से जीत हासिल कर अपने अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स से 17 साल पहले आईपीएल के पहले सीजन के ओपनिंग मैच में 140 रनों से हार का बदला चुकता कर लिया है। टीम की इस जीत में सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और किंग कोहली की अहम भूमिका रही थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
- 22 March 2025 6:09 PM IST
पश्चिम बंगाल में महिलाएं असुरक्षित - फाल्गुनी पात्रा
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुई कथित अभद्रता के बाद भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन रैली के दौरान राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है।
- 22 March 2025 6:00 PM IST
दस साल में देश की जीडीपी दोगुनी होना सरकार की आर्थिक नीतियों का प्रत्यक्ष परिणाम नलिन कोहली
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा है कि पिछले दस सालों में भारत की जीडीपी दोगुनी हो गई है, जो देश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
Created On :   22 March 2025 8:00 AM IST