पेरिस पैरालंपिक 2024: भारत को एक दिन में तीसरा तोहफा, देश के लाल नितेश कुमार ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड

भारत को एक दिन में तीसरा तोहफा, देश के लाल नितेश कुमार ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड
  • नितेश कुमार ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड
  • ब्रिटिश खिलाड़ी को मात देकर मारी बाजी
  • पैरालंपिक खेलों में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल
  • पैरालंपिक खेलों में भारत के नाम कुल 9 मेडल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारतीय एथलीट्स कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत को इस टूर्नामेंट में आठवां मेडल मिले अभी महज कुछ ही घंटे हुए थे कि देश के लाल नितेश कुमार ने पैरा बैडमिंटन में गोल्ड लाकर देश का नाम और ऊंचा कर दिया है। बता दें, भारतीय एथलीट योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो एफ-56 में 42.22 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल को अपने नाम किया था। पेरिस पैरालंपिक गेम्स के पांचवे दिन भारत के नाम यह तीसरा और अब तक का नौवां मेडल है। पेरिस पैरालंपिक खेलों में यह भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले अवनि लेखरा ने शूटिंग में देश को गोल्ड दिलवाया था।

पेरिस पैरालंपिक खेलों में नितेश ने अपना पहले गेम में 21-14 के साथ बड़ी आसानी से जीत दर्ज कर ली थी। इसके बाद ब्रिटेन की डेनियल बैथेल ने 18-21 के स्कोर के साथ बराबरी कर ली थी। लेकिन लास्ट राउंड में एक बड़ी टक्कर के बाद नितेश ने डेनियल को 23-21 से मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। बता दें, नितेश ने सेमिफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा को हराकर फाइनल में एंट्री की थी। नितेश और फुजिहारा के बीच खेले गए सेमिफाइनल राउंड में नितेश ने 21-16 और 21-12 के स्कोर के साथ बाजी मारी थी।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के खाते में अब तक 9 मेडल आ चुके हैं। इनमें 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं। आज पैरालंपिक गेम्स के पांचवे दिन यह भारत का तीसरा मेडल है।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय चैंपियंस

अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल

मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल

प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस

मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल

रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल

प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस

निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप

योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो

Created On :   2 Sept 2024 12:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story