Australian open : भारत के दिविज शरण मेंस डबल्स के दूसरे राउंड में, रोहन बोपन्ना टूर्नामेंट से बाहर
- दिविज और सिताक ने मेंस डबल्स के पहले राउंड में बुस्ता और सौसा की जोड़ी को 6-4
- 7-5 से हराया
- बोपन्ना और यसुतक की जोड़ी को पहले राउंड में बॉब और माइक की जोड़ी ने 6-1
- 3-6
- 6-3 से हराया
डिजिटल डेस्क। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण बुधवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस डबल्स के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। दिविज इस साल इस इवेंट में न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताक के साथ खेल रहे हैं। सिताक और दिविज ने पहले राउंड में पाब्लो कारेनो बुस्ता और जोआओ सौसा की जोड़ी को मात देकर टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश किया। दिविज और सिताक ने एक घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में बुस्ता और सौसा की जोड़ी को 6-4, 7-5 से हराया।
वहीं मेंस डबल्स के अन्य मुकाबले में भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना और जापान के यसुतक उचियमा की जोड़ी को मेंस डबल्स के मैच में अमेरिका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन की जोड़ी ने 6-1, 3-6, 6-3 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया।
Created On :   22 Jan 2020 9:09 AM GMT