Australian open: नडाल टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंचे, शारापोवा उलटफेर का शिकार
- नडाल ने मेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में डेलिएन को 6-2
- 6-3
- 6-0 से हराया
- विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड में शारापोवा को डोना वेकिक ने 6-3
- 6-4 से हराया
- शारापोवा को इस बार वाइल्ड कार्ड से इस टूर्नामेंट में प्रवेश मिला था
डिजिटल डेस्क। स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने मंलवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में प्रवेश किया। वहीं रूस की मारिया शारापोवा को पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा। नडाल ने मेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में बोलीविया के हुगो डेलिएन को 6-2, 6-3, 6-0 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 2 घंटे 2 मिनट चला।
शारापोवा को डोना वेकिक ने हराया
विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड में क्रोएशिया की स्टार खिलाड़ी डोना वेकिक ने शारापोवा को 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। 2008 में यहां खिताब जीतने वाली शारापोवा को इस बार वाइल्ड कार्ड से इस टूर्नामेंट में प्रवेश मिला था। वह तीन बार 2007, 2012 और 2015 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। दूसरे राउंड में वेकिक का सामना फ्रांस की एलिजे कॉर्नेट और मोनिका निकुलेस्क्यू के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।
वॉवरिंका-थीम भी दूसरे राउंड में
मेंस सिंगल्स में नडाल के अलावा स्विट्जरलैंड के स्टानसिलास वॉवरिंका, ऑस्ट्रिया के डोमीनिक थीम, इटली के फेबियो फोगनीनी, स्पेन के फर्नाडो वर्दास्को, क्रोएशिया के मारिन सिलिच और कनाडा के मिलोस राओनिक भी दूसरे राउंड में पहुंचने में सफल रहे।
वॉवरिंका ने डेमिर को हराया
वॉवरिंका ने बोस्निया और हर्जेगोविना के डेमिर जुमहुर को दो घंटे 56 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-7, 6-4, 6-4 से हराया। जबकि पांचवें सीड थीम ने पहले राउंड के मुकाबले में फ्रांस के एड्रियन मानारीनो को सीधे सेट में 6-3, 7-5, 6-2 से हराया। यह मैच दो घंटे 21 मिनट चला। इसी तरह 12वें सीड फोगनीनी ने अमेरिका के रिले ओपेल्का को पांच सेट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से हराया। यह मैच 3 घंटे 38 मिनट चला।
सिलिच ने कोरेंटिन को दी मात
दूसरी ओर, स्पेन के वर्दास्को ने रूस के यवगेनी डोंस्कोय को 7-5, 6-2, 6-1 से हराया। सिलिच को भी फ्रांस के कोरेंटिन मोउत के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। सिलिच ने यह मैच 6-3, 6-2, 6-4 से जीता। यह मैच एक घंटे 46 मिनट चला। 32वें सीड कनाडा के राओनिक ने भी आसान जीत के साथ दूसरे राउंड में जगह बनाई। राओनिक ने इटली के लोरेंजो गुइस्टिनो के खिलाफ एक घंटे 27 मिनट में 6-1, 6-2, 6-3 से जीत हासिल की।
बेलिंडा बेनिकिक और मेडिसन कीज भी दूसरे राउंड में पहुंची
विमेंस सिंगल्स के अन्य मैचों में, छठी सीड बेलिंडा बेनिकिक ने एना कैरोलिना शिमेडलोवा को 6-3, 7-5 से हरा हराया। 10वीं सीड मेडिसन कीज ने 58 मिनट तक चले मुकाबले में डारिया कसातकिना को 6-3, 6-1 से मात देकर दूसरे राउंड में जगह बनाई।
Created On :   21 Jan 2020 9:49 AM GMT