Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। शहर के एक निजी लैब से छह माह की गर्भवती महिला की डबल मार्कर टेस्ट रिपोर्ट में गफलत का मामला सामने आया है। रिपोर्ट में महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को एबनार्मल होने की संभावना जताई गई थी। रिपोर्ट पर संदेह होने पर महिला ने नागपुर के डॉक्टर से जांच कराई। डॉक्टर ने इस जांच रिपोर्ट को गलत बताया है। मानसिक तनाव से जूझ रही गर्भवती महिला ने सीएमएचओ से शिकायत की है। प्रेस फोटोग्राफर राजकुमार उर्फ लल्ली सोनी का शव बुधवार सुबह संदेहास्पद परिस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में मिला था। फंदे पर जिस हालत में शव लटका मिला था, उससे हत्या की आशंका जाहिर की जा रही थी।
Live Updates
- 26 Oct 2024 3:10 PM IST
Panna News- ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को मिलेगा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ
Panna News: भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर 31 मार्च 2022 की स्थिति में पंजीकृत सभी मृत श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा। दुर्घटना में मृत्यु पर दो लाख रूपए अथवा दोनों आंख, दोनों पैर, दोनों हाथ की स्थायी क्षति पर दो लाख रूपए तथा एक आंख, एक पैर, एक हाथ की स्थायी क्षति पर एक लाख रूपए की सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।
यह भी पढ़े -ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को मिलेगा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ
- 26 Oct 2024 3:09 PM IST
Panna News- मेटीनेंस के लिए विद्युत लाईनों से सटे पेड़ों की की गई छटाई
Panna News: शहर में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सके इसके लिए विभिन्न स्थानों पर ऊंचाई से निकलने वाली हाईटेंशन लाईन जिसके आसपास पेड होने के कारण उसकी शखायें विद्युत तार अथवा विद्युत पोल से सट चुकीं होती हैं जिससे हवा आदि के कारण वह शाखायेें कभी-कभी टूटकर विद्युत लाईन को क्षतिग्रस्त कर देती हैं।
यह भी पढ़े -मेटीनेंस के लिए विद्युत लाईनों से सटे पेड़ों की की गई छटाई
- 26 Oct 2024 3:03 PM IST
Panna News- पन्ना जिले की चारों ओर सीमाओं के बीच फंसा सतना जिले का एक गांव, गांव से पंचायत ही बीस किमी दूर
Panna News: सीमाओं के निर्धारण के समय हुई विसंगतियों के चलते प्रदेश की अनेक तहसीलें विकासखण्ड एवं गांव है जहां के लोग दूरियां अधिक होने की वजह से अपने जरूरी कामकाज को लेकर लंबे समय से परेशानी का सामना कर रहे है साथ ही साथ ऐसे क्षेत्रों का समुचित विकास नही हो पा रहा है। गांवों को लेकर स्थिति यह है कि वर्षाे से वह जिस जिले, तहसील, ग्राम पंचायत का हिस्सा है उसी जिले तहसील एवं ग्राम पंचायत की गांव की स्थिति सौत की तरह बनी हुई है।
यह भी पढ़े -पन्ना जिले की चारों ओर सीमाओं के बीच फंसा सतना जिले का एक गांव, गांव से पंचायत ही बीस किमी दूर
- 26 Oct 2024 2:44 PM IST
Jabalpur News: सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी, लगे कचरे के ढेर
Jabalpur News: शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। सड़कों और कॉलोनियों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ कई क्षेत्रों में कचरा गाड़ी भी नहीं पहुँच रही है। इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। हालत यह है कि लोग नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन कर रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी फोन नहीं उठा रहा है। नागरिकों का कहना है कि शहर की मुख्य सड़क और कॉलोनियों में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर बता रहे हैं कि कई दिनों से सफाई का काम नहीं हो रहा है। सफाई कर्मचारी फील्ड पर नजर ही नहीं आ रहे हैं। कचरे के ढेर के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
- 26 Oct 2024 2:40 PM IST
Jabalpur News: ट्रेनों में भीड़, गंतव्य तक पहुँचने स्टेशन पर यात्रियों ने डाला डेरा
Jabalpur News: धनतेरस और दीपावली त्योहार में अपने-अपने घर पहुँचने की ललक के बीच इन दिनों यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर भीड़ देखते ही बन रही है। हालात ये हैं कि अपने गंतव्य तक जाने की फिराक में यात्री देर रात तक ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। भीड़ प्लेटफाॅर्म से लेकर स्टेशन के बाहर तक देखी जा सकती है। खासकर बाहर से आने वाले श्रमिक वर्गों का डेरा ज्यादा देखा जा रहा है, जो शक्तिपुंज एक्सप्रेस के इंतजार में देर शाम से ही स्टेशन पर यहाँ-वहाँ बैठा नजर आता है। यह भी कहा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन इन दिनों परेशान और बेहाल रेल यात्रियों के लिए एक पनाहगार भी साबित हो रहा है।
- 26 Oct 2024 2:38 PM IST
Jabalpur News: अजब है..पौने दो किलोमीटर की सड़क में बना दिए 18 स्पीड-ब्रेकर
Jabalpur News: जबलपुर अजब है....यहाँ का लोक निर्माण विभाग गजब है...यह बात इसलिए कही जा रही है कि लोक निर्माण विभाग ने रामपुर-छापर रोड 1.8 किलोमीटर पर 18 स्पीड-ब्रेकर बना दिए हैं। संभवत: प्रदेश में यह पहली सड़क है, जिसमें औसतन हर 100 मीटर पर स्पीड-ब्रेकर बने हुए हैं। क्षेत्रीय नागरिक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से स्पीड-ब्रेकर की संख्या कम करने की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
- 26 Oct 2024 2:35 PM IST
Jabalpur News: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने बीमित को नहीं दिया क्लेम
Jabalpur News: बीमा कंपनियाँ आम लोगों को राहत देने का दावा करती हैं। सालों पुरानी पॉलिसी होने के बाद भी बीमित को निराशा ही हाथ आ रही है। बीमारी के दौरान बीमा कंपनियाँ राहत प्रदान नहीं कर रही हैं। ऐसी स्थिति में बीमित को कोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है। दिल्ली निवासी संजय कुमार ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। पॉलिसी क्रमांक 22010094768-2 का प्रीमियम भी जमा करते आ रहे हैं।
- 26 Oct 2024 1:26 PM IST
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 26-अक्टूबर-2024 को डीजल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.82 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 92.82 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 26 Oct 2024 1:25 PM IST
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 26-अक्टूबर-2024 को पेट्रोल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.53 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 107.53 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 26 Oct 2024 11:56 AM IST
Panna News- श्रीमद् भागवत कथा में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
Panna News: ककरहटी के अथईया मोहल्ला में आनंदीलाल बढौलिया के निज निवास में श्रीमद् भागवत कथा की अविरल भक्तिमय धारा बह रही है। कथा में व्यासपीठ से सत्यम कृष्ण ठाकुर जी धाम वृंदावन ने ए.एल. वढौलिया एवं श्रीमती चंपा सैनी सहित उपस्थित भक्तों को भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस की कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म कंस के कारागार में बंद वासुदेव जी की पत्नि देवकी के गर्भ से रात्रि 12 बजे हुआ और जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कथा में हुआ तो उनके जन्म का सजीव चित्रण किया गया।
Created On :   26 Oct 2024 10:28 AM IST