Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। शहर के एक निजी लैब से छह माह की गर्भवती महिला की डबल मार्कर टेस्ट रिपोर्ट में गफलत का मामला सामने आया है। रिपोर्ट में महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को एबनार्मल होने की संभावना जताई गई थी। रिपोर्ट पर संदेह होने पर महिला ने नागपुर के डॉक्टर से जांच कराई। डॉक्टर ने इस जांच रिपोर्ट को गलत बताया है। मानसिक तनाव से जूझ रही गर्भवती महिला ने सीएमएचओ से शिकायत की है। प्रेस फोटोग्राफर राजकुमार उर्फ लल्ली सोनी का शव बुधवार सुबह संदेहास्पद परिस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में मिला था। फंदे पर जिस हालत में शव लटका मिला था, उससे हत्या की आशंका जाहिर की जा रही थी।
Live Updates
- 26 Oct 2024 5:59 PM IST
Panna News- सीमेण्ट फैक्ट्री में फिसलकर गिरे दो मजदूर हुए घायल
Panna News: अमानगंज समीपी ग्राम देवरा स्थित जे.के. सीमेण्ट फैक्ट्री के अंदर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान दो मजदूरों के ऊपर फिसलकर गिरकर घायल होने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमेण्ट फैक्ट्री के अंदर ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा था तभी अचानक ०३:३० बजे के लगभग रवि कुमार पिता सुखलाल, नाथन पिता श्यामलाल प्रजापति अचानक बीम से फिसलकर गिरकर घायल हो गये।
यह भी पढ़े -सीमेण्ट फैक्ट्री में फिसलकर गिरे दो मजदूर हुए घायल
- 26 Oct 2024 5:59 PM IST
Panna News- जादू से रूपया दोगुना करने का लालच देकर की ठगी, फोन से बुलाकर १ लाख २० हजार रूपए की रकम छुडाई
Panna News: सिमरिया थाना क्षेत्र की मोहन्द्रा चौकी अंतर्गत जादू से रूपए दोगुना करने का लालच देकर पहले नगद और आनलाइन रूपए ठगी करते हुए हडपने तथा बुलाने के बाद १ लाख २० हजार रूपए बलपूर्वक लूट लिए जाने की घटना सामने आई है।
यह भी पढ़े -जादू से रूपया दोगुना करने का लालच देकर की ठगी, फोन से बुलाकर १ लाख २० हजार रूपए की रकम छुडाई
- 26 Oct 2024 5:58 PM IST
Panna News- शहर के मार्गों में जाम से परेशान लोग, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में केवल औपचारिकता
Panna News: शहर के मार्गों का ट्राफिक प्लान काफी पुराना हो चुका है समय बदला और समय के साथ ट्राफिक बढता गया परंतु इस लोड को देखते हुए शहर के ट्राफिक प्लान अपग्रेड न होने से शहर के कई मार्गों व चौराहों में जाम की स्थिति आये दिन निर्मित होती है।
यह भी पढ़े -शहर के मार्गों में जाम से परेशान लोग, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में केवल औपचारिकता
- 26 Oct 2024 5:57 PM IST
Panna News- पहाडीखेरा में आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Panna News: मध्य प्रदेश आयुष संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा के मार्गदर्शन में भगवान धन्वतरि जयंती एवं नौंवे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार थीम पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहाडीखेरा द्वारा दिनांक १८ अक्टूबर २०२४ को आयुर्वेद के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य संबधी मुद्दों का समाधान किया गया।
- 26 Oct 2024 5:55 PM IST
Panna News- जिला टास्क फोर्स समिति की हुई बैठक
Panna News: बाल एवं कुमार श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के तहत गठित जिला टास्क फोर्स समिति एवं जिला स्तरीय बंधक श्रम सतर्कता समिति की आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, श्रम निरीक्षक वेदमणि दाहिया एवं भूपेन्द्र बंजारे और पुलिस व शिक्षा विभाग, लीड बैंक एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
- 26 Oct 2024 3:41 PM IST
Jabalpur News: दिव्यांगों को बताया आत्मनिर्भरता का सूत्र
Jabalpur News: भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से एमएलबी स्कूल के खेल प्रांगण में आयोजित किया जा रहा दिव्य कला मेला दिव्यांगजनों को संचार के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है। यह मेला मूक बधिर दिव्यांगों और आमजनों के बीच संवाद की कड़ी को मजबूत कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है। दिव्य कला मेले में दिव्यांगजनों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के प्रदर्शन के लिए लगाए गए स्टाॅल के साथ ही भारत सरकार के भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा भी अपना स्टॉल लगाया गया है।
- 26 Oct 2024 3:40 PM IST
Jabalpur News: 400 से 500 फीसदी अधिक पर हो रही हैं रजिस्ट्रियाँ, जल्द आ सकती है नई कलेक्टर गाइडलाइन
Jabalpur News: जिले की कुल 2696 लोकेशन में से करीब 190 लोकेशन में रजिस्ट्री के रेट बढ़ सकते हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि जल्द ही इन लोकेशन पर प्रॉपर्टी की सरकारी गाइडलाइन में इजाफा होने वाला है। प्रदेश शासन के आदेश के बाद जिला स्तर पर किए गए सर्वे से यह बात सामने आई थी कि 190 लोकेशन में 400 से लेकर 500 प्रतिशत अधिक पर रजिस्ट्रियाँ हो रही हैं। वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. पवन अहिरवाल ने बताया कि राज्य शासन द्वारा सरकारी गाइडलाइन फिर से तय करने के आदेश के बाद सर्वे कराया गया था कि शहर के किन क्षेत्रों में अधिक दरों पर रजिस्ट्री कराई जा रही है।
- 26 Oct 2024 3:39 PM IST
Jabalpur News: एयर क्वालिटी बिगड़ी, हर हिस्से पर असर, गिरते तापमान का भी हो रहा प्रभाव
Jabalpur News: शहर के अलग-अलग चार हिस्सों में वायु की गुणवत्ता पर असर होने लगा है। सर्दी की शुरुआत के साथ मौसम में बदलाव होते ही धूल कण, बाजारों में बड़ी सख्या में वाहनों के उड़ते धुएँ के साथ यह प्रभाव सामने आने लगा है। अभी तक जो एयर क्वालिटी एकदम बेहतर स्थिति में थी उसमें धीरे-धीरे परिवर्तन होता दिख रहा है। सिविल लाइन एरिया में एक सप्ताह पहले एक्यूआई 160 के करीब था। अभी रामपुर, मढ़ाताल और अधारताल एरिया में यह 120 के करीब है। इस तरह इसमें दीपावली के करीब आते ही तेजी से बदलाव होने लगा है।
- 26 Oct 2024 3:12 PM IST
Panna News- छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व सायबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
Panna News: शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार द्वारा विद्यालय में बालक-बालिकाओं को सडक र्दुघटनायें, महिला सुरक्षा, सायबर अपराध से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह भी पढ़े -छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व सायबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
- 26 Oct 2024 3:11 PM IST
Panna News- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर 31 अक्टूबर तक हो सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
Panna News: केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग ने प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए सत्र 2024-25 के आवेदन प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। योजना में महाविद्यालय के पात्र विद्यार्थी, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सत्र 2024-25 में महाविद्यालय में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़े -राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर 31 अक्टूबर तक हो सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
Created On :   26 Oct 2024 10:28 AM IST