- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मयकशों की तलाश में देर रात पार्सल...
Jabalpur News: मयकशों की तलाश में देर रात पार्सल विभाग में छापा, पहले ही हो गए गायब

- रेलवे प्रशासन को मिली थी शिकायत, दिए गए थे औचक निरीक्षण के निर्देश
- कई बार तो बैरियर में तैनात महिला कर्मियों के साथ अभद्रता तक की जाती है।
- विगत दिवस पार्किंग सिस्टम को बनाए रखने हेतु रेलवे अधिकारियों के साथ पार्किंग संचालक की बैठक आयोजित की गई थी।
Jabalpur News: देर रात रेलवे स्टेशन परिसर और पार्सल विभाग के आसपास मयकशी करने व इसके बाद लोगों से अभद्रता करने की शिकायत रेल प्रशासन को मिल रही थी। इस पर कार्रवाई करने देर रात अधिकारियों की टीम ने पार्सल विभाग, इसके आसपास व स्टेशन परिसर पर छापेमारी की। मगर जितने लोगों की जांच की गई उनमें से कोई भी नशे में नहीं मिला, बल्कि पार्सल विभाग के बाहर कुछ लोगों के बारे में जो शिकायत मिली थी, वहां से लोग पहले ही गायब हो गए थे।
बताया जाता है कि विगत दिवस पार्किंग सिस्टम को बनाए रखने हेतु रेलवे अधिकारियों के साथ पार्किंग संचालक की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में पार्किंग संचालक द्वारा इस बात की शिकायत की गई कि अक्सर देर रात यहां बाहरी लोगों का आना जाना होता है, जो बैरियर में रोकने पर एक ही जबाव देते हैं कि पार्सल विभाग जा रहे हैं और निजी ठेकेदार के कर्मचारी हैं और वे पार्सल विभाग के साइड में यहां-वहां शराब पीते है। कई बार तो बैरियर में तैनात महिला कर्मियों के साथ अभद्रता तक की जाती है।
अधिकारी के निर्देश पर छापेमारी
बैठक में चर्चा के बाद रेलवे के काॅमर्शियल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा स्टेशन मैनेजर संजय शर्मा को इस शिकायत की पुष्टि करने और उस पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे स्टेशन मैनेजर श्री शर्मा के साथ पार्सल विभाग के प्रभारी गौतम राय व अन्य अधिकारी स्टेशन परिसर पर पहुंचे और सबसे पहले पार्सल विभाग के बाहर व आसपास बैठे लोगों की जांच की गई, मगर उनमें से कोई भी शराब के नशे में नहीं मिला।
इसके बाद अधिकारियों ने पार्सल विभाग में रात में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की भी ब्रीथ एनालाइजर से जांच की लेकिन यहां भी कोई नशे में नहीं मिला।
बैठक के दौरान जो शिकायत और सुझाव आए थे, उन पर अमल कराया जा रहा है। एक शिकायत के तहत औचक निरीक्षण भी कराया गया है, जो निरंतर जारी रहेगा।
डाॅ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम
Created On :   19 April 2025 6:58 PM IST