Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। बंडोल थाना अंतर्गत दिघोरी गांव में जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया और उसके पड़ोसी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बरघाट पुलिस ने मारपीट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तुमड़ीटोला गांव में पट प्रतियोगिता चल रही थी। कोतवाली थाना अंतर्गत बारापत्थर में हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Live Updates
- 23 Oct 2024 3:39 PM IST
Shahdol News: बिजली कटौती से परेशान किसान, शहर में रैली निकालकर लगाए नारे
Shahdol News: धान की फसल में कीट व्याधि से हो रहे नुकसान और कृषि फिडर में पूरे समय पर्याप्त वोल्टेज पर बिजली की आपूर्ति नहीं होने और वन्यप्राणियों से फसल को नुकसान की समस्या लेकर किसानों ने शहर में रैली निकाली। नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यह भी पढ़े -मंदिर सफाई के दौरान भाईयों में विवाद, सौतेले भाई ने किया प्राणघातक हमला
- 23 Oct 2024 2:43 PM IST
Shahdol News: मुडऩा नदी पर चल रहा रेत का अवैध खनन
Shahdol News: शहडोल शहर से दो किलोमीटर दूर मुडऩा नदी पर रेत का अवैध खनन कर शहडोल शहर में ही प्रतिदिन सौ डग्गी से ज्यादा परिवहन मामले पर शहडोल पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया। एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि गोहपारू थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार को जांच के लिए भेजे जाने पर खनन नहीं पाए जाने और खनन स्थल उमरिया जिले की सीमा में होना पाया गया। दूसरी ओर खनन स्थल के आसपास गांव के रहवासियों ने बताया कि मुडऩा नदी से बड़ी मात्रा में रेत चोरी कर शहडोल और आसपास परिवहन किया जा रहा है। बीस दिन से ज्यादा समय से यह सिलसिला चल रहा है।
- 23 Oct 2024 2:32 PM IST
Shahdol News: तेंदूए पर नजर रखने तीन रेंज की टीम तैनात
Shahdol News: शहडोल शहर से 12 किलोमीटर दूर सोन नदी के खेतौली घाट पर 20 अक्टूबर को पिकनिक मनाने गए युवकों पर तेंदूए द्वारा हमला करने के बाद वन विभाग ने तेंदूए पर नजर रखने के लिए सोहागपुर, गोहपारू और जैतपुर रेंज की टीम तैनात की है। अलग-अलग कर्मचारी तेंदूए के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं। आबादी की ओर जाते ही ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही पटासी बीट के आसपास गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
- 23 Oct 2024 2:09 PM IST
Shahdol News: शहडोल रेलवे स्टेशन में बुजुर्ग व बीमार यात्रियों के लिए लंबे अरसे हो रही रैंप निर्माण की मांग
Shahdol News: रेलवे स्टेशन शहडोल में लंबे अरसे से रैंप निर्माण की मांग की जा रही है। जिससे बुजुर्ग व मरीज यात्रियों को प्लेटफार्म क्रमांक एक से दो व तीन तक जाने में सहूलियत मिल सके। फिलहाल सीढ़ीनुमा दो एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) होने के कारण उन यात्रियों की मुश्किलें बढ़ जा रही है, जिन बुजुर्ग व मरीजों को लेकर प्लेटफार्म क्रमांक दो व तीन तक जाना पड़ता है। रेलवे स्टेशन में दोनों ही प्लेटफार्म तक जरूरतमंद मरीजों को ले जाने के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। इसके लिए शहडोल रेलवे स्टेशन पर अनूपपुर दिशा की ओर कुछ साल पहले निर्मित एफओबी को रैंप में परिवर्तित करने की मांग की जा रही है।
- 23 Oct 2024 1:40 PM IST
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 23-अक्टूबर-2024 को डीजल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.79 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 22 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 92.79 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 23 Oct 2024 1:39 PM IST
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 23-अक्टूबर-2024 को पेट्रोल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.49 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 22 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 107.49 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 23 Oct 2024 12:30 PM IST
Panna News- बीस वर्ष पुराने विवाद की बुराई पर लात-घूसों से मारपीट
Panna News: अमानगंज थाना के ग्राम दग्धा में २० वर्ष पुराने विवाद की बुराई पर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी संत कुमार पिता बाबूलाल कुशवाहा उम्र ४० वर्ष ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि वर्ष २००४ में उसका विदेश कुशवाहा से झगड़ा हो गया था जिसकी रिपोर्ट मेेरे द्वारा की गई थी तभी से विदेश कुशवाहा बुराई मानता है। पुराने विवाद की बुराई पर दिनांक १८ अक्टूबर को रात्रि में लगभग ०९ बजे जब मैं घर जा रहा था विदेश कुशवाहा ने अपने घर के सामने मुझे देखकर गालियां दीं मना किया तो लिपट गया और लात-घूसों से मारपीट करने लगा।
यह भी पढ़े -बीस वर्ष पुराने विवाद की बुराई पर लात-घूसों से मारपीट
- 23 Oct 2024 12:29 PM IST
Panna News- घर के दरवाजे का ताला तोड़ अलमारी में रखे सोने-चाँदी के जेवरों की हुई चोरी
Panna News: जिले के रैपुरा थाना कस्बा मुख्यालय स्थित झण्डा बाजार में मुख्य गेट का ताला तोडक़र अज्ञात चोर द्वारा घर के अंदर रखी अलमारी का लॉक तोडक़र उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेेकर फरियादी बेनी प्रसाद पिता बद्री प्रसाद शर्मा उम्र ५५ वर्ष निवासी झण्डा बाजार कस्बा रैपुरा थाना रैपुरा ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक २२ अक्टूबर २०२४ को सुबह ८ बजे कटनी रोड बजरंग धाम के पास स्थित अपनी चाय-पान की दुकान में चला गया था। पत्नी प्रभा व बेटी भूमि रैपुरा स्थित विजय मोदी की बीडी फैक्ट्री में ०९ बजे काम पर चली गई थी घर पर कोई नहीं था।
यह भी पढ़े -घर के दरवाजे का ताला तोड़ अलमारी में रखे सोने-चाँदी के जेवरों की हुई चोरी
- 23 Oct 2024 12:28 PM IST
Panna News- छत्रशाल महाविद्यालय की एनएसएस टीम ने लक्ष्मीपुर ग्राम में चलाया नशामुक्ति व स्वच्छता अभियान
Panna News: छत्रशाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल के नेतृत्व में एनएसएस टीम द्वारा गोद ग्राम लक्ष्मीपुर में नशामुक्ति एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया।
यह भी पढ़े -छत्रशाल महाविद्यालय की एनएसएस टीम ने लक्ष्मीपुर ग्राम में चलाया नशामुक्ति व स्वच्छता अभियान
- 23 Oct 2024 12:27 PM IST
Panna News- व्यवसाई नरेन्द्र शुक्ला व सुशील सिंह ने श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट को दान की भूमि
Panna News: पन्ना स्थित श्री पांच पदमावतीपुरी धाम श्री प्राणनाथ मंदिर प्रणामी सम्प्रदाय का सबसे बडा धाम है। यहां लाखों श्रृद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। शरद पूर्णिमा पर अंतराष्ट्रीय आयोजन होता है और देश-विदेश से श्रृद्धालु पहुंचते हैं। वर्तमान में यहां दस दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव चल रहा है।
यह भी पढ़े -व्यवसाई नरेन्द्र शुक्ला व सुशील सिंह ने श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट को दान की भूमि
Created On :   23 Oct 2024 11:25 AM IST