Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। बंडोल थाना अंतर्गत दिघोरी गांव में जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया और उसके पड़ोसी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बरघाट पुलिस ने मारपीट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तुमड़ीटोला गांव में पट प्रतियोगिता चल रही थी। कोतवाली थाना अंतर्गत बारापत्थर में हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Live Updates
- 23 Oct 2024 6:07 PM IST
Panna News- अटल भू-जल योजना अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
Panna News: अटल भू-जल योजनांतर्गत राज्य कार्यालय प्रबंधन इकाई तथा मध्यप्रदेश जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान द्वारा मंगलवार को जिपं सीईओ संघ प्रिय की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वाटर सिक्योरिटी प्लान के पुनरीक्षण विषय पर चर्चा की गई। विशेषज्ञ डॉ. आर.एम. सिंह ने वाटर सिक्योरिटी प्लान की पूरी प्रक्रिया को समझाया।
यह भी पढ़े -अटल भू-जल योजना अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
- 23 Oct 2024 6:07 PM IST
Panna News- जिले के पत्रकार बैठे एक दिवसीय धरने पर, थाना प्रभारी बृजपुर भानू प्रताप सिंह के विरूद्ध कार्यवाही करने कर रहे हैं मांग
Panna News: विगत कुछ दिन पहले थाना प्रभारी ब्रजपुर भानु प्रताप सिंह के द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले सामने आए थे। इसके बाद जिले के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक पन्ना से मिलकर इस संबंध में शिकायत भी की लेकिन उसके बाद फिर कुछ नहीं हुआ। कुछ समय के बाद एक और मामला जिसमें थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के द्वारा कवरेज करने के दौरान पत्रकार साथी के साथ मारपीट की।
यह भी पढ़े -जिले के पत्रकार बैठे एक दिवसीय धरने पर, थाना प्रभारी बृजपुर भानू प्रताप सिंह के विरूद्ध कार्यवाही करने कर रहे हैं मांग
- 23 Oct 2024 6:05 PM IST
Panna News- खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए खाद्य विभाग ने की सैम्पिलंग की कार्यवाही
Panna News: दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा तहसील क्षेत्र अजयगढ़ में कार्यवाही कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार धनीराम अहिरवार, राजस्व निरीक्षक रजनीश वर्मा, रतन सिंह, पटवारी सुश्री अंजली वर्मा तथा पुलिस बल उपस्थित रहा।
यह भी पढ़े -खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए खाद्य विभाग ने की सैम्पिलंग की कार्यवाही
- 23 Oct 2024 6:05 PM IST
Panna News- बिना नंबर की बाइक से लूना को मारी टक्कर, शिक्षक चोटिल
Panna News: अमानगंज थाना की ग्राम जूडी तपे में गत दिनांक २१ अक्टूबर को सुबह लगभग १०:५० बजे अपने घर के सामने सडक़ में मोटरसाइकिल लूना को खड़ा करके स्र्टाट कर रहे ५९ वर्षीय शिक्षक की लूना को बिहरासर की ओर से बिना नंबर की मोटर साइकिल के चालक उमेश कुशवाहा निवासी ग्राम जमुनी द्वारा तेज रफ्तार एवं लापवाही पूर्व मोटल साइकिल चलाते हुए टक्कर मार दी।
यह भी पढ़े -बिना नंबर की बाइक से लूना को मारी टक्कर, शिक्षक चोटिल
- 23 Oct 2024 6:04 PM IST
Panna News- जिले में संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर में हुई पहली रजिस्ट्री
Panna News: शासन के निर्देशानुसार पन्ना जिले में भी अचल संपत्ति के पंजीयन की प्रक्रिया संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर पर प्रारंभ हो गई है। मंगलवार को गुनौर तहसील के ग्राम कमताना निवासी भास्कर पयासी ने संपदा 2.0 पर पहली रजिस्ट्री कराई। कलेक्टर सुरेश कुमार ने कलेक्टर कक्ष में आवेदक को दस्तावेज सौंपा।
यह भी पढ़े -जिले में संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर में हुई पहली रजिस्ट्री
- 23 Oct 2024 3:51 PM IST
Panna News- तहसीलदार धान पंजीयन सत्यापन कार्य में बरतें सावधानी: कलेक्टर
Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने मंगलवार को टीएल बैठक में समस्त तहसीलदारों को धान पंजीयन के सत्यापन के कार्य में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही त्रुटिवश अथवा ऑपरेटर द्वारा गलत पंजीयन पर तहसीलदार सहित एसडीएम को स्वत: संज्ञान लेकर समय पर जांच व अन्य आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
यह भी पढ़े -तहसीलदार धान पंजीयन सत्यापन कार्य में बरतें सावधानी: कलेक्टर
- 23 Oct 2024 3:50 PM IST
Panna News- भितरी मुटमुरू गांव के डेढ सौ घरों में एक माह से छाया अंधेरा
Panna News: ज्योति पर्व दीपावली आने वाली है हिन्दुओं के सबसे बडे पर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी है। घरों में साफ सफाई का काम तेजी के साथ चल रहा है लेकिन पवई तहसील का एक गांव भितरी मुटमुरू ऐसा है जहां की एक बस्ती पूरी तरह से एक माह से अध्ंोर में है। यहां के लोगों ने नवरात्रि और दशहरा बगैर बिजली के मनाया। अब लगता है कि इस बस्ती के रहवासियों को अंधेरे में रहकर ही अपने-अपने घरों पर लक्ष्मी पूजन भी करना पडेगा।
यह भी पढ़े -भितरी मुटमुरू गांव के डेढ सौ घरों में एक माह से छाया अंधेरा, गांव की एक बस्ती का खराब पडा है ट्रांसफारमर
- 23 Oct 2024 3:48 PM IST
Panna News- मोटरसाईकिल को कार ने मारी जोरदार टक्कर, तीन घायल
Panna News: थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत कटनी-पन्ना रोङ एनएच-43 पर कचौरी मोङ के पास मंगलवार की दोपहर ०2 बजे सङक हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की जानकारी राहगीरों ने १०८ एम्बूलेंस को दी जिस पर एम्बूलेंस के ईएमटी ङॉ. शॉहरूख खॉन, पायलट संतोष यादव, शाहनगर पुलिस से एएसआई अवधराज उईके एवं विनोद ङॉबर ने तत्काल घायलों को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
- 23 Oct 2024 3:47 PM IST
Panna News- महिला के साथ छेड़खानी के मामले में आरोपी को एक वर्ष का सश्रम कारावास
Panna News: न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री इकरा मिन्हाज पन्ना के न्यायालय में महिला के साथ छेडख़ानी के मामले में दोषी पाये गए आरोपी अभियुक्त हरीशंकर पटेल को आईपीसी की धारा ३५४ के आरोप में ०१ वर्ष का सश्रम कारावास की सजा एवं ०१ हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किए जाने का फैसला सुनाया गया है।
यह भी पढ़े -महिला के साथ छेड़खानी के मामले में आरोपी को एक वर्ष का सश्रम कारावास
- 23 Oct 2024 3:46 PM IST
Panna News- शहर में जुआ खेलते पकड़े गए सात आरोपी, तीन भागे, 1 लाख 42 हजार रूपए नगदी सहित चार मोटर साइकिलें व छ: नग मोबाइल जप्त
Panna News: दीपावली के त्यौहार के आने से पहले ही जुआरियों द्वारा जुए के फड जमाये जाना शुरू कर दिए है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा के नेतृत्व में शहर के रानीगंज मोहल्ला जैन मंदिर के पीछे मोटर साइकिलों से घेरा बनाकर २१ अक्टूबर की रात्रि को जमे जुए के फड में दांव पर हजारों रूपए लगाते हुए जुआरियों के जुआ खेलने की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई एवं जुए के फड में जुआ खेलते पाए गए कुल ११ आरोपियों में से ०७ आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की जबकि तीन आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए।
यह भी पढ़े -शहर में जुआ खेलते पकड़े गए सात आरोपी, तीन भागे, 1 लाख 42 हजार रूपए नगदी सहित चार मोटर साइकिलें व छ: नग मोबाइल जप्त
Created On :   23 Oct 2024 11:25 AM IST