Seoni News: शराब पकडऩे गई टीम को ढाबा संचालक ने धमकाया

शराब पकडऩे गई टीम को ढाबा संचालक ने धमकाया
  • धौंस देते हुए महिला अधिकारी व कर्मचारी को कहे अपशब्द
  • घटना के बाद से आरोपी फरार
  • शिकायत पर बंडोल पुलिस ने केस दर्ज किया

Seoni:बंडोल थाना अंतर्गत ग्राम बांकी में शराब की अवैध बिक्री और तस्करी को लेकर कार्रवाई करने गए आबकारी विभाग की टीम को एक ढाबा संचालक ने धमकाते हुए जमकर उत्पात मचाया। पहले तो टीम को कार्रवाई करने से रोका। इतना ही नहीं महिला अधिकारी व आरक्षक को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कार्रवाई में बाधा डाली। इस मामले की शिकायत पर बंडोल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

ये है घटना

जानकारी के अनुसार बांकी गांव में गंगेरुआ टोला निवासी संजीव बघेल का ढाबा है। आबकारी टीम ने ढाबे में दबिश दी तो संजीव ने टीम को रोका। उससे अभद्रता की। यहां तक की गालीगलौच करते हुए उल्टा टीम पर कार्रवाई करने की धमकी दी। उसने महिला अधिकारी खुशबू प्रिया मरावी व एक आरक्षक को जातिसूचक शब्द से अपमानित किया। पहले तो यह कहता रहा कि शराब मेरे लिए है। आखिकर टीम ने वहां से देसी अंग्रेजी शराब जब्त कर प्रकरण तैयार किया।

घटना के बाद से आरोपी फरार

इस घटना के बाद से आरोपी संजीव फरार है।बंडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर केस अजाक थाने को भेज दिया है। आरोपी संजीव आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हुए हैं। अजाक थाना प्रभारी अनंती उईके का कहना है आरोपी फरार है। उसकी तलाश जारी है। जिला आबकारी अधिकारी शैलेष जैन ने बताया कि विभागीय अमले के साथ जो घटना हुई है उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Created On :   27 Oct 2024 9:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story