मीटिंग में कई मुद्दों पर मंथन: बसपा की दिल्ली में राष्ट्रीय बैठक , संगठन पर फोकस सरकार पर निशाना

बसपा की दिल्ली में राष्ट्रीय बैठक , संगठन पर फोकस सरकार पर निशाना
  • गुड गवरनेन्स वही जो पूरे देश को संविधान के हिसाब से साथ लेकर चले
  • मुद्दों के विवाद में राजनीतिक स्वार्थ न हो-बसपा
  • राज्यों व केन्द्र के बीच विवाद से जन व देशहित का प्रभावित होना स्वभाविक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की दिल्ली में राष्ट्रीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में बीएसपी चीफ मायावती की अगुवाई में कई मुद्दों को लेकर मंथन हुआ।

बैठक में बसपा का संकल्प

पश्चिम के महाराष्ट्र, गुजरात तथा दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल में बीएसपी संगठन के गठन की तैयारी व मजबूती एवं पार्टी के जनाधार को बढ़ाने आदि पर दिल्ली में हुई बैठक में गहन समीक्षा व आगे पूरे तन, मन, धन से पार्टी के कार्यों को दिशा-निर्देशानुसार बढ़ाने का संकल्प।

जनगणना, सीट आवंटन , भाषा और शिक्षा विवाद पर बसपा की राय

जनगणना व उसके आधार पर लोकसभा सीटों का पुनः आवंटन, नई शिक्षा नीति व भाषा थोपने आदि के इन राज्यों व केन्द्र के बीच विवाद के राजनीतिक स्वार्थ के लिए उपयोग से जन व देशहित का प्रभावित होना स्वाभाविक। गुड गवरनेन्स वही जो पूरे देश को संविधान के हिसाब से साथ लेकर चले।

नई शिक्षा नीति और भाषा को लेकर बसपा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, बसपा ने कहा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले खासकर शोषित-उपेक्षित गरीबों, दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्ग आदि के बच्चे-बच्चियाँ अंग्रेजी का ज्ञान अर्जित किए बिना आगे चलकर आईटी व स्किल्ड क्षेत्र में कैसे आगे बढ़़ सकते हैं, सरकार इस बात का जरूर ध्यान रखे। भाषा के प्रति नफरत अनुचित।

Created On :   19 April 2025 4:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story