- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोविड के मरीजों के लिए जिला अस्पताल...
कोविड के मरीजों के लिए जिला अस्पताल में हेल्प डेस्क स्थापित!
डिजिटल डेस्क | छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में कोविड के मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर सुधारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कोविड मरीजों के समय पर बेहतर उपचार और परिजनों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल के गेट नंबर एक के पास एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इस हेल्प डेस्क का नोडल एक जिला अधिकारी और एक चिकित्सक को बनाया गया है। साथ ही 3 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। यह हेल्प डेस्क 24 घंटे कार्य करेगी। हेल्प डेस्क में उपलब्ध कराईं सुविधाएं """"""""हेल्प डेस्क में नियुक्त किए गए कर्मचारियों को एक टैबलेट दिया गया है और टेलीफोन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है।
मरीजों के परिजन यदि अपने मरीज को कुछ भी आवश्यक सामग्री देना चाहते हैं, उन्हें हेल्प डेस्क में देना होगा, वहां से वह पर्ची के साथ अस्पताल के स्टाफ द्वारा संबंधित मरीज तक पहुंचा दिया जाएगा। अपने भर्ती मरीज के स्वास्थ्य के संबंध में सभी तरह की जानकारियां भी हेल्प डेस्क से प्राप्त की जा सकती हैं। साथ ही रोगी कल्याण समिति की तरफ से भर्ती मरीजों के लिए रैमडेसिविर का इंजेक्शन जिला अस्पताल में उपलब्ध कराया गया है। परिजन यहीं से समिति को इंजेक्शन की कीमत के बराबर की राशि डोनेट कर रसीद कटा सकेंगे और इंजेक्शन आदि मरीज के वार्ड तक पहुंचा दिया जाएगा।
परिजनों को इंजेक्शन के लिए बाहर भटकने की जरूरत नहीं है। ट्रायस वार्ड में भी की गई है सुधारात्मक व्यवस्थाएं """"""""हेल्प डेस्क के पास ही ट्रायस वार्ड बनाया गया है, जहां किसी भी कोविड संभावित या पॉजिटिव गंभीर मरीज का एडमिशन किया जाता है। यहां डॉक्टर्स की ड्यूटी भी लगाई गई है। यहां व्हील चेयर और स्ट्रेचर आदि की व्यवस्थाएं भी की गई हैं व तीन वार्ड बॉयज की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे मरीज को तत्काल भर्ती कर उसका उपचार प्रारंभ किया जा सके। हेल्प डेस्क भी यह सुनिश्चित करेगा कि आने वाले मरीजों को ट्रायज तक जाने में कोई असुविधा ना हो। ट्रायज में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था भी की गई है, जिससे मरीज को तत्काल उपचार मिल सके। साथ ही डॉक्टर्स उसके स्वास्थ्य की स्थिति के अनुरूप संबंधित वार्ड में भर्ती कर सकें।
जिला अस्पताल प्रबंधन की परिजनों से अपील """""""" संक्रमण की संभावना के दृष्टिगत अस्पताल प्रबंधन ने भर्ती कोविड मरीजों के परिजनों से अनुरोध किया है कि यहां मरीजों को बेहतर भोजन, नाश्ता, दूध, अंडा, मूंगफली, चने आदि की खाद्य सामग्री दी जा रही है, अतः खाद्यान्न सामग्री देने यहां ना आएं। साथ ही उपचार के लिए सभी दवाइयां भी उपलब्ध हैं, यदि डॉक्टर्स को मरीज के उपचार के लिए दवाइयों की आवश्यकता होगी तो डॉक्टर द्वारा परिजनों को अलग से कॉल कर इसकी जानकारी दी जाएगी, कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कृपया तभी आप यहां पर आएं।
आवश्यक दवाइयां जिन्हें बाहर से लेने की जरूरत पड़ रही है, वे सभी दवाइयां जिला अस्पताल में ही उपलब्ध कराई गई हैं। डॉक्टर्स द्वारा जानकारी देने पर परिजन जिला अस्पताल स्थित हेल्प डेस्क पहुंचकर, यहीं से रोगी कल्याण समिति में राशि जमा कर सकेंगे और आवश्यक दवाइयां, इंजेक्शन आदि जिला अस्पताल द्वारा संबंधित वार्ड में उपलब्ध करा दी जाएंगी।
Created On :   6 April 2021 1:37 PM IST