Chhindwara News: उपसरपंच ने की आदिवासी महिला से कोर्ट मेरिज, 10 गांवों के सरपंचों ने मिलकर ठोंका जुर्माना

उपसरपंच ने की आदिवासी महिला से कोर्ट मेरिज, 10 गांवों के सरपंचों ने मिलकर ठोंका जुर्माना
  • जुर्माने की राशि नहीं चुकाने पर जनसुनवाई पहुंचे पीडि़त के परिजन
  • उपसरपंच को देना था एक लाख 30 हजार का हर्जाना मामला हर्रई के सालढाना गांव का
  • आदेश जारी किए कि यदि ये जुर्माने की राशि नहीं दी तो उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा।

Chhindwara News: आदिवासी महिला से शादी करने पर दस पंचायतों के सरपंचों ने मिलकर उपसरपंच पर ही एक लाख 30 हजार रुपए का हर्जाना कर दिया। पूरे एक साल तक हर्जाने की राशि नहीं देने पर मंगलवार को पीडि़त जनसुनवाई में पहुंच गए। अधिकारियों से शिकायत करते हुए हर्जाने की मांग कर दी। ये रोचक मामला हर्रई विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सालढाना टोला का है।

मामला एक साल पुराना बताया जा रहा है। सालढाना गांव के उपसरपंच उरदलाल पिता हंसराज यादव ने एक साल पहले गांव की आदिवासी पंचवति उईके से कोर्ट मेरिज कर ली। ये खबर जब आदिवासी समाज और आसपास के गांव के मुखिया तक पहुंची तो 10 गांव के जनप्रतिनिधि और सरपंच एकजुट हो गए। सभी ने एक साथ फैसला सुनाते हुए उपसरपंच को एक लाख 30 हजार रुपए पीडि़त परिवार को देने के आदेश जारी कर दिया।

वहीं ये भी आदेश जारी किए कि यदि ये जुर्माने की राशि नहीं दी तो उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा। साल भर बाद भी जुर्माने की राशि नहीं देने पर पीडि़त परिवार बिरजू पिता जहरलाल मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंच गया और अधिकारियों से पंचायत के जुर्माने की राशि देने की मांग कर दी।

इन 10 गांवों के सरपंचों ने किया हर्जाना

ये वाक्या सितंबर 2024 का बताया जा रहा है। आदिवासी महिला से शादी करने पर सालढाना, चुड़ी बाजवा, काराघाट, करेली, मुरकाखेड़ा, चौरासी, आंचलकुंड ऐसे 10 गांवों के सरपंच जुटे थे। सालढाना में ही 10 गांवों के पंचायत की ये बैठक बुलाई गई और उपसरपंच पर जुर्माना किया गया।

सरपंच की जगह सरपंच पति बैठे पंचायत में

अक्टूबर में जब ये फैसला सुनाया गया तो सरंपच उर्मिला भारती की जगह उनके पति सुरेंद्र धुर्वे मौजूद थे। भास्कर संवाददाता ने जब सरपंच से बात मोबाइल पर बात करने की बात कही तो सरपंच पति का कहना था कि वे तो उस समय बैठक में मौजूद नहीं थी।

हां पंच और 10 गांवों के सरपंचों ने मिलकर किया जुर्माना

-आदिवासी महिला से शादी करने पर गांव के पंचायत और 10 गांवों के सरपंच ने मिलकर ये एक लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना किया है। सभी ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया था।

( जैसा की सालढाना गांव के सरपंच पति सुरेंद्र ने भास्कर संवाददाता को बताया)

मर्जी से की है शादी

- मैने और महिला ने अपनी मर्जी से शादी की है। में जुर्माने की राशि नहीं दे पाऊंगा। में सामाजिक कार्यक्रम किया हूं। जुर्माना देने में सक्षम नहीं हुई।

उरदलाल पिता हंसराज

उपसरपंच, सालढाना

Created On :   16 April 2025 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story