- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सडक़ हादसे में केटर्स संचालक की मौत,...
Chhindwara News: सडक़ हादसे में केटर्स संचालक की मौत, सुबह परिजनों को मिली हादसे की खबर

- रात भर गुमनाम व्यक्ति के रूप में अस्पताल में हुआ उपचार
- घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था।
- पुलिस ने पहचान के लिए जेब तलाशे तो आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान हुई।
Chhindwara News: सिवनी रोड स्थित मैरिज लॉन के सामने सोमवार रात बाईक की टक्कर से केटर्स संचालक घायल हुआ था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों को हादसे की जानकारी मिल सकी। परिजनों ने पुलिस व अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
जानकारी अनुसार श्याम टॉकिज संतोषी माता मंदिर वार्ड निवासी 58 वर्षीय जितेंद्र पिता नानालाल चौहान जलाराम केटर्स के नाम से केटिरिंग का व्यापार करते थे। सोमवार को सिवनी रोड स्थित लॉन में उनका टेंडर था। इसी दौरान रात करीब 8.30 बजे सडक़ पार करते समय बाइक की टक्कर से वे घायल हुए थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जितेंद्र व बाईक सवार युवकों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया। पैर में चोट लगने से गंभीर जितेंद्र चौहान की मंगलवार सुबह मौत हो गई। हादसे के बाद से उक्त अधेड़ का उपचार गुमनाम इंसान के रूप में हुआ था। मौत के बाद जब पुलिस ने पहचान के लिए जेब तलाशे तो आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान हुई।
सुबह 10 बजे करीब परिजनों को इस हादसे की सूचना मिली। आहत परिजनों ने पुलिस व अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। हालांकि थाना प्रभारी मनोज बघेल का कहना है कि हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।
घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। हमारी पहली प्राथमिकता घायलों का उपचार थी। उन्हें पैरों में चोट लगी थी।
Created On :   16 April 2025 12:31 PM IST