Chhindwara News: जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में प्रसूताएं और नवजात गर्मी से हलाकान

जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में प्रसूताएं और नवजात गर्मी से हलाकान
  • हद लापरवाही...गायनिक वार्ड में 150 पेशेंट के लिए लगे 4 जर्जर कूलर, इनमें भी दो बंद
  • जिला अस्पताल के प्रथम तल पर बने शौचालय में अक्सर पानी नहीं होता।
  • मरीजों को हो रही दिक्कतों की सुनवाई के लिए यहां कोई जवाबदार अधिकारी नहीं है।

Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल का गायनिक वार्ड सूरज की तेज तपन से तप रहा है। अभी 120 की क्षमता वाले इस वार्ड में 150 से अधिक पेशेंट भर्ती हैं। गुरुवार दोपहर को तापमान 39 डिग्री के आसपास रहा। ऐसी गर्मी से गर्भवती, प्रसूताओं और शिशुओं के लिए वार्ड में टूटे-फूटे चार कूलर लगे हैं। इनमें भी दो बंद पड़े हैं और चालू कूलरों में भी पानी न होने से वे गर्म हवा फेंक रहे हैं। प्रबंधन की लापरवाही और अनदेखी की वजह से भर्ती पेशेंट गर्मी से हलाकान हैं।

ऐसे ही हालात जिला अस्पताल के अन्य वार्डों के है जहां कूलर तो लगे है लेकिन अधिकांश कूलरों में पानी नहीं होता। जिसकी वजह से कूलर गर्म हवा फेंक रहे है। मरीजों को हो रही दिक्कतों की सुनवाई के लिए यहां कोई जवाबदार अधिकारी नहीं है।

बाथरूम में पानी नहीं, सार्वजनिक शौचालय जाने मजबूर-

जिला अस्पताल के प्रथम तल पर बने शौचालय में अक्सर पानी नहीं होता। ऐसे में प्रसुताओं को गेट नम्बर तीन स्थित सार्वजनिक शौचालय जाना होता है। ऐसे पेशेंट जो सार्वजनिक शौचालय तक जाने में सक्षम नहीं है उनके परिजन पानी बाथरूम तक लेकर छोड़ रहे है। ऐसे हालात है गायनकि वार्ड के। प्रबंधन पेशेंट को मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा पा रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी-

जिला अस्पताल के सभी वार्डों में कूलर की व्यवस्था बनाई जा रही है। गायनिक वार्ड में भी जल्द कूलर लगवाए जाएंगे। यहां क्षमता से अधिक पेशेंट होने से व्यवस्थाएं लडख़ड़ा रही है।

- डॉ. हर्षवर्धन कुड़ापे, आरएमओ, जिला अस्पताल

Created On :   18 April 2025 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story