- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नकली नोट छापने वाली छिंदवाड़ा की...
Chhindwara News: नकली नोट छापने वाली छिंदवाड़ा की गैंग इंदौर के एक होटल में पकड़ाई

- भोपाल की गैंग को करते थे नकली नोट सप्लाई
- कोयलांचल की इस गैंग ने सोशल मीडिया के जरिए भोपाल की गैंग से संपर्क किया था।
- इंदौर पुलिस ने छिंदवाड़ा की गैंग के सभी आरोपियों के संबंध में छिंदवाड़ा पुलिस ने क्राइम रिकार्ड मांगा है।
Chhindwara News: कोयलांचल के रहने वाले तीन युवकों की गैंग लम्बे समय से नकली नोट छापने का कारोबार कर रही थी। इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस गैंग को इंदौर की एक होटल से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इस गैंग के संपर्क में आई भोपाल की गैंग के दो आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं।
जानकारी अनुसार इंदौर क्राइम ब्रांच ने अनुराग नगर की एक होटल से छिंदवाड़ा जिले के कोयलांचल निवासी तीन आरोपियों को 500 रुपए के नकली नोट छापते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से 500 रुपए के 100 नोट मिले। साथ में होटल के कमरे में लेमिनेटर, सील, कटिंग मशीन, प्रिंटर, बटर पेपर सहित अन्य सामग्री मिली है।
बताया जाता है कि चांदामेटा निवासी अब्दुल शोएब उर्फ छोटू (25), प्रफुल कुमार कोरी (19) और रहीश खान (19) जाटाछापर निवासी होटल के कमरे में नकली नोट छापकर भोपाल में सप्लाई करते थे। क्राइम ब्रांच ने छिंदवाड़ा की गैंग के तीनों आरोपियों समेत भोपाल के गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
फेसबुक पर हुई थी भोपाल गेंग से डील
पूछताछ में सामने आया है कि कोयलांचल की इस गैंग ने सोशल मीडिया के जरिए भोपाल की गैंग से संपर्क किया था। छिंदवाड़ा की यह गैंग नकली नोट छापकर भोपाल की गैंग को सप्लाई करती थी। अब तक लाखों रुपए बाजार में खपाने की बात सामने आई है।
छिंदवाड़ा पुलिस ने मांगा क्राइम रिकार्ड
इंदौर पुलिस ने छिंदवाड़ा की गैंग के सभी आरोपियों के संबंध में छिंदवाड़ा पुलिस ने क्राइम रिकार्ड मांगा है। हालांकि जिले में इस गैंग के अब तक कोई भी पूर्व रिकार्ड सामने नहीं आए हैं। लेकिन जिले में भी नकली नोट खपाने के संबंध में पुलिस जांच कर रही है।
इनका कहना है
इंदौर पुलिस ने चांदामेटा के दो और जाटाछापर के एक आरोपी के संबंध में जानकारी मांगी थी। नकली नोट से जुड़े मामले के संबंध में इंदौर क्रइाम ब्रांच ने कार्रवाई की है।
अजय पांडे, एसपी छिंदवाड़ा
Created On :   16 April 2025 12:36 PM IST