- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बिछुआ सिंगारदीप और कन्या परिसर में...
Chhindwara News: बिछुआ सिंगारदीप और कन्या परिसर में भोजन सप्लाई पर सवाल, बीईओ ने मांगा जवाब, प्राचार्य को थमाया नोटिस

- मर्जी का मेनू...बच्चों को घटिया खाने की सप्लाई
- आवासीय विद्यालय में घटिया भोजन सप्लाई की शिकायत पहले भी आ चुकी है
- हालात ये हैं कि अब शिकायतें बढ़ते जा रही है। बच्चे भी खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं।
Chhindwara News: आदिवासी विकासखंड बिछुआ में भोजन सप्लाई का लेकर बवाल मचा हुआ है। यहां के एकलव्य आवासीय विद्यालय सिंगारदीप और कन्या शिक्षा परिसर में पढऩे वाले बच्चों को मेनू के मुताबिक भोजन सप्लाई नहीं किया जा रहा है। लगातार आ रही शिकायत के बाद बीईओ ने प्राचार्य को नोटिस जारी किया है।
बिछुआ में दो आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जाता है। जहां रहकर बच्चे अध्यापन कार्य करते हैं। यहां की भोजन सप्लाई का जिम्मा ठेके पर दिया गया है। जिसको लेकर अब शिकवा-शिकायतें शुरु हो गई है। शिकायत है कि यहां जो भोजन परोसा जा रहा है। शासन द्वारा जो मेनू निर्धारित किया गया है।
उसके मुताबिक यहां बच्चों को भोजन सप्लाई नहीं की जा रही है। नाश्ते में बच्चों को फल, फ्रूट, ड्रायफ्रूट मेनू के अनुसार नहीं दिया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा घटिया भोजन बच्चों को दिया जा रहा है। शिकायत के बाद बिछुआ बीईओ ने इस मामले में एकलव्य विद्यालय सिंगारदीप और कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है।
अध्यक्ष ने कहा हड़ताल पर जाएंगे बच्चे
इस मामले में बिछुआ जनपद पंचायत अध्यक्ष सतीश भलावी ने बीईओ को पत्र लिखते हुए पूरे मामले में जांच की मांग की है। अध्यक्ष का कहना है कि यहां खाने को लेकर लगातार शिकायतें आ रही है। बच्चों द्वारा भूख हड़ताल पर जाने की बात कही जा रही है। यदि ऐसा हुआ तो इसके जिम्मेदार अधिकारी होंगे।
इसके पहले भी आ चुकी है शिकायत
आवासीय विद्यालय में घटिया भोजन सप्लाई की शिकायत पहले भी आ चुकी है, लेकिन इसके बाद अधिकारियों ने कभी यहां व्यवस्था बनाने में ध्यान नहीं दिया। हालात ये हैं कि अब शिकायतें बढ़ते जा रही है। बच्चे भी खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं।
इनका कहना है
दोनों प्राचार्यों को ठेकेदार द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की जांच करने के लिए कहा गया है साथ ही भोजन का सेम्पल लेकर जिला खाद्य अधिकारी के माध्यम से भोजन की जांच कराने के लिए कहा गया है।
-लक्ष्मीकांत मिश्र, बीईओ बिछुआ
Created On :   17 April 2025 1:14 PM IST