पश्चिम बंगाल: ममता का बड़ा ऐलान, कहा- राज्य के लोगों को मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

पश्चिम बंगाल: ममता का बड़ा ऐलान, कहा- राज्य के लोगों को मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने लोगों को फ्री वैक्सीन देने का वादा किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य की जनता को कोरोनावायरस से बचाव के लिए मुफ्त में टीका लगाया जाएगा। 

 

 

ममता बनर्जी के इस ट्वीट के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा, सरकार ने सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी पूर्व में ही कर ली थी। केन्द्र सरकार द्वारा देशभर में फ्री वैक्सीन देने का ऐलान करने के बाद ममता बनर्जी जनता की नजर में महान बनने के लिए फ्री वैक्सीन का वादा कर रही हैं। बीजेपी ने ममता बनर्जी पर फ्री कोरोना वैक्सीन का श्रेय चुराने का आरोप लगाया। बता दें कि टीका करण का कम 16 जनवरी से शुरु हो जाएगा जिसमें सबसे पहले वैक्सीन कोरोना फ्रंट लाइन वर्कस को मिलेगी।

 

 

 

Created On :   10 Jan 2021 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story