कर्नाटक: लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति केस में 7 अधिकारियों के यहां मारी रेड
- बंगलूरू और बेलगावी में दो-दो अधिकारियों के ठिकानों पर रेड
- चित्रादुर्ग, रायचूर और बागलकोर्ट में एक-एक अधिकारी के यहां छापेमारी
- आय से अधिक संपत्ति मामले में 7 अधिकारियों के ठिकानों पर रेड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक राज्य में लोकायुक्त ने शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति केस में 7 अधिकारियों के ठिकानों पर रेड मारी।
लोकायुक्त पुलिस ने छापेमारी के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि बंगलूरू और बेलगावी में दो-दो और चित्रादुर्ग, रायचूर और बागलकोर्ट में एक-एक अधिकारी के यहां छापेमारी की गई।
किस अधिकारी के यहां पड़ी रेड
अधिकारियों में बेलगावी दक्षिण में उप पंजीयन कार्यालय में तैनात प्रथम श्रेणी सहायक संजय मांदेड़, चित्रदुर्ग में जिला पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रबंधक शशिधर, बागलकोट में होलागेरी ग्राम पंचायत में पंचायत विकास अधिकारी शिवलिंगैया हिरेमठ के यहां लोकायुक्त की छापेमारी हुई। इनके अतिरिक्त बंगलूरू महानगर पालिका के हेब्बल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक कार्यकारी अभियंता माधव राव, ग्रामीण विकास और पंचयातराज विभाग में उप सचिव टीके रमेश, रायचूर जिला पंचायत के सहायक लेखा अधिकारी नरसिंह राव गुज्जर और पशुपालन विभाग में पर्यवेक्षक संजय अन्नप्पा दुर्गन्नावर के यहां रेड हुई।
Created On :   31 Jan 2025 1:46 PM IST