‌Beed News: बीड में महिला वकील की बेहरमी से की पिटाई , सरपंच सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज

बीड में महिला वकील की बेहरमी से की पिटाई , सरपंच सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज
  • पीठ पर निशानो की तस्वीरें वायरल
  • मामला वापस लेने हुआ विवाद

‌Beed News बीड जिले से अंबाजोगाई तहसील के सनगांव में महिला वकील पर मारपीट के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है जिसमें अंबाजोगाई सत्र न्यायालय में वकालत करने वाली वकील महिला ज्ञानेश्वरी अंजन को गांव के सरपंच और उसके कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से पीटा। पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई की है और मारपीट के आरोप में यूसुफ वडगांव पुलिस थाने में सरपंच समेत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सरपंच अनंत रघुनाथ अंजन, सुधाकर रघुनाथ अंजन, राजकुमार ज्ञानोबा मुंडे, कृष्णा ज्ञानोबा मुंडे, ज्ञानोबा बब्रुवन रापकल, नवनाथ ज्ञानोबा जाधव, मृत्युंजय पांडुरंग अंजन, अंकुश बाबूराव अंजन, सुधीर राजाभाऊ मुंडे, नवनाथ दगडू मोरे सहित दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यूसुफ वडगांव पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह सब तब सामने आया जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट किया। इस बीच, पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

-पीठ पर काले ओर नीले रंग के निशान : प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंबाजोगाई तहसील के सनगांव की महिला वकील ज्ञानेश्वरी श्रीधर अंजन ने शिकायत की थी कि उनके घर के सामने लाउडस्पीकर नहीं लगाए जाने चाहिए और आटा चक्कियों को हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि ध्वनि प्रदूषण के कारण उसे तकलीफ होती है क्योंकि वह माइग्रेन से पीड़ित हैं। ज्ञानेश्वरी अंजन की मां के खिलाफ न्यायालय में लंबित 307 का मामला वापस लेने पर भी विवाद हुआ। इसी तरह ज्ञानेश्वरी अंजन के साथ मारपीट की गयी।सरपंच और उसके कार्यकर्ताओं ने ज्ञानेश्वरी को पाइप से बुरी तरह पीटा। पिटाई इतनी बुरी तरह की गई कि ज्ञानेश्वरी अंजन के शरीर में खून भर गया और उनकी पीठ पर काले और नीले रंग के निशान पड़ गए। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मच गया। इस पृष्ठभूमि में पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए कार्रवाई का स्तर बढ़ा दिया है।

पाइप ओर डंडे से पीटा : वकील महिला से सरपंच समेत दस जनो ने गोल रिंगन कर पाइप के डंडे व लकड़ी के डंडे से पिटाई करने से चारो होर हंडकप मच गया है।

Created On :   18 April 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story