Yaval News: तेंदुआ शिकंजे में आने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, इलाके में था डर का माहौल

तेंदुआ शिकंजे में आने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, इलाके में था डर का माहौल
  • तेंदुआ आखिरकार शिकंजे में आ गया है
  • शिकंजे में आने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

Yaval News. पिछले एक महीने से इलाके में घूम रहा तेंदुआ आखिरकार शिकंजे में आ गया है। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है । तेंदुए को आखिर वन विभाग ने रात में जाल बिछाकर सफलता पूर्वक पकड़ लिया। किसानों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में प्राप्त जानकारी यह है कि तेंदुआ, जो पिछले एक महीने से यावल के पश्चिमी वन क्षेत्र में घूम रहा था और दो शावकों को भी मार चुका था, जलगांव में यावल प्रभाग के वन संरक्षक जमीर शेख के मार्गदर्शन में योजना बनाई, जहां कल शावक का शिकार किया गया था, फिर से तेंदुए का शिकार करने के लिए। यावल पश्चिमी क्षेत्र के वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुनील भिलावे, पूर्वी वन परिक्षेत्र के वनपरिक्षेत्र अधिकारी स्वप्निल फटांगरे और बचाव दल के वनकर्मियों ने रात करीब साढ़े नौ बजे शिकार के लिए डंभुर्णी शिवार के मैदान में आए बेहद योजनाबद्ध तरीके से उसे पकड़ लिया। इस बीच वन विभाग के सूत्र से जानकारी मिली है कि पकड़े गए तेंदुए को बोरगांव (नागपुर) भेज दिया गया है, तथा वन विभाग के माध्यम से तेंदुए के पकड़े जाने की खबर सुनकर क्षेत्र में किसान खुशी जाहिर कर रहे हैं।

Created On :   18 April 2025 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story