- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- परभनी
- /
- ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की...
Parbhani News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

- ट्रक की बाइक से टक्कर हो गई
- हादसे में पूर्व उपसरपंच की मौके पर मौत हो गई
- तीन गंभीर रूप से घायल
Parbhani News. परभणी तहसील के दैठणा-मालसोन्ना रोड पर गुरुवार 17 अप्रैल को ट्रक की बाइक से टक्कर हो गई। जिस कारण हुए हादसे में पूर्व उपसरपंच की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पोरवड गांव के पूर्व उपसरपंच प्रल्हाद उद्धवराव गिराम ,27 वर्ष अपनी बहन कल्पना और दो भांजों को एसटी बस में चढ़ाने के लिए पोखर्णी की ओर जा रहे थे। वे बाइक क्र. एम एच-22 ए एफ5181 से यात्रा कर रहे थे। उसी समय दैठणा की ओर से आ रहा एक टिप्पर क्र. एम एच-40 सीडी 4598 मालसोन्ना की दिशा में जा रहा था। तभी टिप्पर ने गलत दिशा में आकर बाइक सवार को टक्कर मारी।
हादसे में प्रल्हाद गिराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहन और दो भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की खबर मिलते ही पोरवड गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों और उपसरपंच को निजी एंबुलेंस से परभणी अस्पताल भेजा।
पूर्व उपसरपंच की मौके पर ही मृत्यु हो जाने के कारण गांव में आक्रोश का माहौल हो गया। गुस्साए लोगों ने टिप्पर को जला देने की कोशिश की, और उस पर पत्थरबाज़ी भी की।
इस दौरान दैठणा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक अशोक जायभाये ने ट्रक के ऊपर चढ़कर भीड़ को शांत करने की कोशिश की। पोरवड गांव के अनेक लोग वहां मौजूद थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपनिरीक्षक विशाल सूर्यवंशी, कर्मचारी विनोद मुले, विठ्ठल कुकडे, अमोल डुबे, मारोती कातकडे, विलास बहुरे, अतुल ब्रह्मनाथकर घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया।
Created On :   18 April 2025 5:06 PM IST