New Delhi News: अनुराग का आरोप - कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को बनाया अपना एटीएम

- नेशनल हेराल्ड घोटाला कांग्रेस के ‘मॉडल ऑफ करप्शन’ का एक नया अध्याय
- कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को बनाया अपना एटीएम
New Delhi News. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड घोटाले को कांग्रेस के ‘मॉडल ऑफ करप्शन’ का एक और नया अध्याय बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री नेशनल हेराल्ड को चंदा नहीं, बल्कि विज्ञापन के रूप में पैसा देते हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड कांग्रेस के लिए एटीएम बन गया है, जिसमें कांग्रेस शासित राज्य जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा उसमें डाल रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाया कि आखिर ये विज्ञापन किस आधार पर दिए जाते हैं, जबकि अखबार नहीं छाप रहे हैं? उन्होंने कहा कि जिन अखबारों के कई जिलों में संस्करण निकलते हैं, उन्हें चवन्नी मिलती है, जबकि एक साप्ताहिक अखबार नेशनल हेराल्ड को चांदी के सिक्के दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास महिलाओं की आर्थिक सहायता और डीए की किस्त देने के पास पैसे नहीं हैं, लेकिन नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देने के लिए पैसे हैं।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने एजेएल के 1,000 शेयरधारकों का ऋणमाफ करने की बजाय एक नई कंपनी बनाई, जिसे शेयरधारक कांग्रेस के दो पूर्व अध्यक्ष थे और उस कंपनी ने मात्र 50 लाख रूपये देकर 90 करोड़ रूपये का ऋण माफ कर दिया ताकि 2,000 करोड़ रूपये की संपत्ति हड़पी जा सके।
Created On :   18 April 2025 4:55 PM IST