बिहार : हाजीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 के दक्षिणी ऊपरगामी पैदल पुल के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके बैग से 21 पीस अर्धनिर्मित लोहे की पिस्टल बॉडी एवं 21 पीस लोहे की बैरल बरामद किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुंगेर के कासिम बाजार निवासी सोनू अग्रवाल के रूप में की गई।
अधिकारी ने बताया कि सोनू ने पूछताछ के क्रम में कई बातें बताई। पुलिस की दो टीमें बनाई गई, जिसे छापेमारी के लिए गोरखपुर और मुंगेर भेजी गई। उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर मोहम्मद आरिफ उर्फ गोलू अशरफ को गिरफ्तार कर लिया। मुजफ्फरपुर (रेल ) पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तार लोगों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है तथा छापेमारी भी की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2023 5:37 PM IST