बिहार दौरे पर खड़गे: मल्लिकार्जुन खड़गे ने बक्सर में किया जनसभा को संबोधित, वक्फ संशोधन कानून से लेकर नेशनल हेराल्ड का उठाया मुद्दा, बीजेपी पर जमकर बरसे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बक्सर में किया जनसभा को संबोधित, वक्फ संशोधन कानून से लेकर नेशनल हेराल्ड का उठाया मुद्दा, बीजेपी पर जमकर बरसे
  • मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे बिहार
  • संबोधन के दौरान बीजेपी को घेरा
  • कहा- बिहार के विकास से इनको मतलब नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा होने हैं। इसी को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। इस कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार (20 अप्रैल) को बिहार के बक्सर पहुंचे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने वक्फ संशोधन कानून का भी मुद्दा उठाया। खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल कुर्सी के लिए ही बनी हुई है। उन्हें बिहार के विकास से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। इसी के साथ नेशनल हेराल्ड का भी मुद्दा उठाया।

पीएम मोदी-नीतीश कुमार पर प्रहार

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिये बनी है, इनका बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है।

'वक्फ बिल पर सबसे ज्यादा हुई चर्चा'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हाल में संसद का बजट सत्र खत्म हुआ। उसमें सबसे अधिक चर्चा वक्फ बिल पर की गयी। मोदी जी एवं BJP के नेताओं को लगता है कि हिंदू-मुसलमान की बात कर के और जनता को गुमराह करके अगर वोट मिल सकता है तो काम करने की जरूरत क्या है?

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जबरन में वक्फ कानून बनाया। जहां सालों से झगड़ा नहीं था, अब वहां लड़ाई करना चाहते हैं। आरएसएस और भाजपा गरीबों, पिछड़ों, महिलाओं के लिए दोस्त हो नहीं सकते हैं। मनु स्मृति में लिखा है कि महिलाओं को शिक्षित नहीं करना चाहिएो। पवित्र काम में शामिल नहीं करना चाहिए, जबकि बाबा साहेब ने इन्हें सम्मान दिया।

नेशनल हेराल्ड मामले पर क्या कहा?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नेशनल हेराल्ड का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी हमें दुश्मन की तरह देखते हैं। इसलिए राहुल गांधी सोनिया गांधी, वाड्रा पर केस किया। नेशनल हेराल्ड केस के जरिए कांग्रेस को खत्म करने की साजिश भाजपा ने रची। वह सोचते हैं नेशनल हेराल्ड केस में परेशान करेंगे तो वह चुप बैठेंगे और पार्टी का मनोबल टूटेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह लोग ED और दूसरी जांच एजेंसी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, कांग्रेस इस सभ चीजों से न रुकेगी और न ही झुकेगी।

Created On :   20 April 2025 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story