बिहार में 30 सितंबर तक नदियों से बालू खनन पर लगी रोक
डिजिटल डेस्क,पटना। बिहार में शनिवार से अगले तीन महीने तक नदियों से बालू (रेत) खनन पर रोक लगा दी गई। ऐसे में भवन निर्माण में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
एक अधिकारी ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर राज्य की नदियों से बालू खनन पहली जुलाई से 30 सितंबर तक के लिए बंद हो गया है। हालांकि, निर्माण कार्यों में बालू की आपूर्ति जारी रखने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने सभी जिलों को बालू का बफर स्टॉक रखने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि खान और भूतत्व विभाग के निर्देश पर करीब पांच दिन पहले तक 17 लाख सीएफटी बालू का बफर स्टॉक सुरक्षित कर लिया गया था। विभाग के अधिकारी ने बताया कि सभी जिलों से बालू स्टॉक की अद्यतन स्थिति मांगी गई है। स्टॉक के आधार पर ही बालू आपूर्ति की जाएगी। अगले एक-दो दिनों के अंदर सभी जिलों से बालू के स्टॉक की जानकारी मिल जाएगी। एनजीटी के आदेश पर हर साल एक जुलाई से 30 सितंबर तक बालू का खनन बंद रहता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 July 2023 9:46 PM IST