Seoni News: कार रोककर भाजपा कार्यकर्ता से की मारपीट

कार रोककर भाजपा कार्यकर्ता से की मारपीट
  • तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस
  • पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
  • भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

Seoni News: शहर के बारापत्थर इलाके में तीन बाइक में सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने कार का पीछा कर उसे रोका। कार सवार भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलक वार्ड निवासी राज ठाकुर अपने साथी भाजपा कार्यकर्ता समीर अग्रवाल, नीलम बघेल और मनोज अग्रवाल के साथ फार्चुनर कार से बबरिया रोड की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आए तीन बाइक में सवार करीब सात लोगों ने कार को रोका।

कार सवार समीर अग्रवाल को बाइक सवारों ने धमकी देते हुए गाली गलौज करने लगे। जब समीर के साथियों ने विरोध किया तो आरोपियों ने समीर के साथ मारपीट शुरु कर दी। इसी बीच पास ही स्थित एक दुकान का कर्मचारी आया तो आरोपी भाग गए।

जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में कोतवाली टीआई सतीश तिवारी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपियों की पहचान के लिए टीम लगी हुई है।

Created On :   28 April 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story