- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- आईपीएल सट्टा खिलाते एक पकड़ाया, दो...
Seoni News: आईपीएल सट्टा खिलाते एक पकड़ाया, दो की तलाश जारी

- छपारा थाना पुलिस की कार्रवाई
- एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार है।
- पार्टनरशिप में आईपीएल सट्टा खेलते और खिलाते हैं।
Seoni News: छपारा पुलिस ने मोबाइल पर आईपीएल का सट्टा खिलाने पर तीन के विरूद्ध कार्रवाई की है। जिनमें से एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार है।
छपारा थाना प्रभारी खेमेन्द्र जैतवार ने बताया कि नगर के गायत्री एजेंसी के पास रोड किनारे तिरूपति नगर निवासी आरोपी मयंक पिता पवन भारद्वाज (32) अपने मोबाइल पर आईपीएल का सट्टा खिलाते मिलने पर उसे पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर उसने बताया कि जनपद कार्यालय के समीप निवासरत टिंकू पिता हरिनंदन सिसोदिया एवं दलसागर गोकुलपुर निवासी सौरभ ठाकुर के साथ पार्टनरशिप में आईपीएल सट्टा खेलते और खिलाते हैं।
पुलिस ने बताया कि मयंक के कब्जे से एक एंड्राइड मोबाइल सहित 5 हजार रुपए नगदी जब्त कर तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा -4 (क) सट्टा एक्ट 49 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। छपारा पुलिस इस मामले में आरोपी टिंकू व सौरभ ठाकुर की तलाश कर रही है।
Created On :   28 April 2025 1:49 PM IST