धनश्री-चहल तलाक: युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक पर जल्द आएगा फैसला, जानें कब होगी सुनवाई और कितनी देनी होगी एलिमनी?

युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक पर जल्द आएगा फैसला, जानें कब होगी सुनवाई और कितनी देनी होगी एलिमनी?
  • युजवेंद्र चहल और धनश्री का होने वाला है तलाक
  • एलिमनी के तौर पर देने होंगे कई करोड़ रुपए
  • 20 मार्च को होगा फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के मामले पर बड़ा अपडेट सामने आया है। धनश्री और चहल के तलाक का चर्चा काफी लंबे समय से जारी था। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक पर 20 मार्च को फैसला आ सकता है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को इस मामले पर फैसला सुनाने को कहा है। साथ ही ये भी बताने को कहा है कि चहल को एलिमनी देनी होगी या नहीं, अगर देनी होगी तो कितनी देनी होगी।

बॉम्बे कोर्ट ने बदला फैसला

बार एंड बेंच की खबर के अनुसार, बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से फैमिली कोर्ट के फैसले को बदल दिया गया है। इसमें चहल और धनश्री की हिंदू विवाह अधिनियम के मुताबिक, तलाक के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने की मांग को खारिज कर दिया है। जस्टिस माधव जामदार की बेंच ने पारिवारिक अदालत को निर्देश जारी किए हैं, उन्होंने कहा है कि कल यानि 20 मार्च तक तलाक याचिका पर फैसला कर लें। इसमें चहल की आने वाली आईपीएल में भाग लेने का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

कितना देना होगा गुजारा भत्ता?

रिपोर्ट के मुताबिक, चहल और धनश्री के बीच गुजारा भत्ता को लेकर भी सहमति जताई गई थी। इसके तहत ही चहल ने धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपए का स्थाई गुजारा भत्ता देने की बात कही थी। जिसके बाद बची हुई रकम फैमिली कोर्ट के फैसले के बाद ही मिलेगी।

कब की थी दोनों ने तलाक की अपील?

बात दें, चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। इनके रिश्ते को ज्यादा समय तक अच्छे नहीं रहे थे। चहल और धनश्री के करीब डेढ़ साल बाद ही एक दूसरे से अलग रहने लगे थे। तलाक कीअपील इस साल 5 फरवरी को दर्ज की गई थी और वो दोनों ही आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं।

Created On :   19 March 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story