Yograj Singh On Kapil Dev: कपिल देव को गोली मारने निकल पड़े थे युवराज सिंह के पिता, खुद योगराज सिंह ने किया खुलासा, क्या था पूरा माजरा?

कपिल देव को गोली मारने निकल पड़े थे युवराज सिंह के पिता, खुद योगराज सिंह ने किया खुलासा, क्या था पूरा माजरा?
  • कपिल देव को गोली मारने निकल पड़े थे युवराज सिंह के पिता
  • खुद योगराज सिंह ने किया खुलासा
  • एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कही ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के सिक्सर किंग युवराज सिंह वो खिलाड़ी हैं जिन्हें चाह के भी भुलाया नहीं जा सकता है, क्योंकि उनके बल्ले के आगे कई गेंदबाज घुटने टेक दिया करते थे। बता दें, साल 2007 के टी-20 विश्व कप में युवी ने एक ऐसा कारनामा कर दिया था जिसकी वजह से आज भी लोग उन्हें याद करते हैं। दरअसल, इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में सभी गेंदों पर छक्का लगाकर सभी को हैरत में डाल दिया था। इसके अलावा 2011 वनडे वर्ल्ड कप में बल्ले के साथ-साथ गेंद से उनके प्रदर्शन के चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया था।

जानकारी के लिए बता दें, युवी ने साल 2019 में क्रिकेट के मैदान को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद वह लाइमलाइट से काफी दूर ही रहते हैं लेकिन उनके पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बयान के चलते चर्चा का विषय बने रहते हैं। बीते दिन, एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई चौंका देने वाले खुलासे किए। लेकिन उन्होंने इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को लेकर एक ऐसी बात बताई जिससे क्रिकेट जगत में मानो भूचाल सा आ गया।

मैंने अपनी पिस्तौल निकाली और सेक्टर 9 में कपिल के घर गया - योगराज सिंह

दरअसल, योगराज सिंह ने बताया कि टीम के बाहर किए जाने के बाद वह बिलकुल तिलमिला उठे थे। जिसके बाद वह अपनी पिस्टल लेकर कपिल देव को मारने तक चले गए थे। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, "जब कपिल देव भारत, नॉर्थ जोन और हरियाणा के कप्तान बने तो उन्होंने बिना किसी कारण मुझे टीम बाहर कर दिया। मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं कपिल से सवाल पूछूं। मैंने कहा कि इस आदमी को सबक सिखाऊंगा। मैंने अपनी पिस्तौल निकाली और सेक्टर 9 में कपिल के घर गया। वह (कपिल देव) मां के साथ बाहर आए। मैंने एक दर्जन गालियां दी। उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया। तुमने जो किया है, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी।"

मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं - योगराज सिंह

उन्होंने आगे कहा, "मैंने उससे (कपिल देव) कहा कि मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा क्योंकि तुम्हारी एक बहुत ही पवित्र मां है, जो यहां खड़ी हैं। फिर मैंने शबनम से कहा कि चलो यहां से चलते हैं। यही वो पल था जब मैंने तय किया कि मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा, युवी खेलेगा।"

Created On :   13 Jan 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story