Year Ender 2024: जायसवाल से लेकर बुमराह तक, इस साल इन खिलाड़ियों का दिखा दबदबा, देखें 2024 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

जायसवाल से लेकर बुमराह तक, इस साल इन खिलाड़ियों का दिखा दबदबा, देखें 2024 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
  • 2024 में यशस्वी जायसवाल ने दिखाया अपने बल्ले का दम
  • इस साल बुमराह की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सका कोई बल्लेबाज
  • 2024 में जो रूट ने खोले धागे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 के खत्म होने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। बड़ी ही तेज रफ्तार से हम एक नए साल की ओर बढ़ रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट सीरीज कंगारूओं के खिलाफ मेलबर्न में खेल रही है। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। इस साल खेले गए टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो, इस साल कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस साल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर।

ओपनिंग और मीडिल ऑर्डर

इस प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग बल्लेबाजों की बात की जाए तो, इसके लिए भारत के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के बेन डकैट बेस्ट ऑप्शन हैं। बता दें, जायसवाल ने इस साल शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 टेस्ट मैचों में 52 की औसत में बल्लेबाजी करते हुए 1312 रन बनाए हैं। वहीं, डकैट ने 16 मैचों में 35 की औसत से 1065 रन ठोके हैं। इस लिस्ट में मिडील ऑर्डर की ओर देखें तो, इसमें इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड शामिल हैं। इस साल रूट ने 17 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1556 रन बनाए हैं। जबकि, ब्रूक ने 12 मैचों में 1100 रन जड़े हैं। आखिर में हेड का इस साल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, उन्होंने इस साल 8 मचों में 607 रन बनाए हैं साथ ही 3 विकेट भी झटके हैं।

गेंदबाजों की सूची

अब अगर गेंदबाजों की सूची की ओर चलें, तो इसमें श्रीलंका के कामेंदू मेंडिस, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के रवीन्द्र जडेजा शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजों की फेहरिस्त में भारत के जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के गस अटकीसन और न्यूजीलैंड के मैट हेनरी हैं। बता दें, अटकीसन ने इस साल 11 मैच खेले है जिनमें उनके नाम 52 विकेट और 352 रन दर्ज हैं। वहीं, बुमराह ने 12 मैचों में 62 विकेट झटके हैं। इसके अलावा हेनरी ने इस साल 9 मुकाबलों में 48 शिकार किए हैं।

इस साल की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, बैन डकैट, जो रूट, हैरी ब्रूक, ट्रेविस हेड, कामेंदू मेंडिस, मोहम्मद रिजवान, रवींन्द्र जडेजा, गस अटकीसन, जसप्रीत बुमराह और मैट हैनरी।

Created On :   27 Dec 2024 12:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story