WPL 2025: टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत के इरादे से उतरेगी आरसीबी और गुजरात जायंट्स, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत के इरादे से उतरेगी आरसीबी और गुजरात जायंट्स, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत के इरादे से उतरेगी आरसीबी और गुजरात जायंट्स
  • भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
  • वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आखिरकार वो दिन आ ही गया जब महिलाओं का आईपीएल कहे जाने वाले विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत होने वाली है। आज यानी शुक्रवार 14 फरवरी से टूर्नामेंट की सभी 5 टीमें इसकी चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए भिड़ने वाली है। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में सबसे पहले डीफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टायटंस के बीच मुकाबला होगा। ये मैच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

मुकाबले में एक तरफ टूर्नामेंट की गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होगी तो दूसरी ओर पिछले सीजन में पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहने वाली गुजरात जायंट्स होगी। अब देखना ये होगा कि क्या आरसीबी अपने खिताब को बचाने के लिए एक मजबूत शुरुआत कर पाएगी या पिछली बार फ्लॉप रहने के बाद गुजरात इस बार एक शानदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

पिच रिपोर्ट

कोटाम्बी स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल रहा है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करते देखा गया है। मैदान पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनरों की खूब चलती है। दरअसल, स्टेडियम की सूखी और घूमने वाली सतह स्पिनरों को बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाने का खूब मदद करती है। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती मूवमेंट की उम्मीद है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्पिनरों के हावी होने की संभावना है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना अक्सर बेहतर ऑप्शन रहा है।

गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

एशले गार्डनर (कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा, सयाली सतघरे, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, दयालन हेमलता, मन्नत कश्यप।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनियल व्याट, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, नुजहत परवीन, रेणुका सिंह, किम गार्थ।

Created On :   14 Feb 2025 1:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story