WPL 2025: आरसीबी ने जीत के साथ की अभियान की शुरुआत, घर में घुसकर गुजरात को 6 विकेटों से रौंदा

- आरसीबी ने जीत के साथ की अभियान की शुरुआत
- घर में घुंसकर गुजरात को 6 विकेटों से रौंदा
- आरसीबी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने खेली 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के शुरुआती मैच में गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेटों से गुजरात जायंट्स को मात दे दिया है। इसी के साथ आरसीबी ने टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है। टूर्नामेंट के तीसरे सीजन के पहले मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 201 रन बनाए थे। जिसके जवाब में गत चैंपियन आरसीबी ने 4 विकेट खोकर 9 गेंद रहते ही जीत हासिल कर ली।
वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने 5 विकेटों के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर सेट किया था। टीम को इस बड़े स्कोर तक ले जाने में एशले गार्डनर की 37 गेंदों में 79 रनों की दमदार नाबाद पारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने भी टीम की झोली में 56 रनों का योगदान दिया था।
मुकाबले में गुजरात के दिए 202 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 9 गेंद रहते ही जीत हासिल कर ली थी। मैच में टीम को काफी खराब शुरुआत मिली थी। इस दौरान कप्तान स्मृति मंधाना 9 रन तो सलामी बल्लेबाज डैनी व्याट-हॉज 4 रनों पर पवेलियन लौट गई थी। टीम ने ये दो विकेट 14 रनों के स्कोर पर खो दिए थे। लेकिन इसके बाद एलिस पेरी ने 57 रनों और ऋचा घोष की 64 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी के बदौलत टीम ने मैच में वापसी की और जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। इस कमाल की पारी के लिए ऋचा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
Created On :   14 Feb 2025 11:45 PM IST