IPL 2025: कोहली की विराट पारी...हेजलवुड की रफ्तार...फ्लॉप हुए राजस्थान के रॉयल्स, RCB ने होमग्राउंड पर 11 रनों से दर्ज की पहली जीत

कोहली की विराट पारी...हेजलवुड की रफ्तार...फ्लॉप हुए राजस्थान के रॉयल्स, RCB ने होमग्राउंड पर 11 रनों से दर्ज की पहली जीत
  • RCB ने होमग्राउंड पर 11 रनों से दर्ज की पहली जीत
  • स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने RCB ने खेली 70 रनों की दमदार पारी
  • RCB के गेंदबाज जोस हेजलवुड ने चटकाए 4 विकेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत हुई। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 रनों से जीत हासिल की। बता दें, मौजूदा सीजन में आरसीबी ने पहली बार अपने होमग्राउंड पर जीत हासिल की है। टीम की इस शानदार जीत में किंग कोहली की 70 रनों की विस्फोटक पारी और जोस हेजलवुड की तेज गेंदबाजी की अहम भूमिका रही।

एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर गुरुवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 206 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी दमदार रही थी। टीम की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की थी।

लेकिन यशस्वी जायसवाल 49 रन तो वैभव सूर्यवंशी 16 रन बनाकर आउट हो गए। टीम की सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान रियान पराग और नितीश राणा ने पारी को आगे बढ़ाने का मोर्चा संभाला। इस दौरान पराग ने मिडील ओवर में कमाल की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने केवल 10 गेंदों में 22 रन बना डाले थे। मैच में एक सयम राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेटों के नुकसान पर 110 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद अगले 24 रनों के अंदर टीम ने 2 और विकेट गंवा दिए थे।

मैच में आखिरी ओवर तक ऐसा लग रहा था कि राजस्थान आसानी से जीत लेगी। लेकिन आखिरी ओवर में आरसीबी के गेंदबाज जोस हेजलवुड ने अपनी तेज रफ्तार से कोहराम मचा दिया। इस दौरान उन्होंने ना केवल 2 शिकार किए बल्कि अपने इस स्पेल में 1 ही रन बनने दिए। इस कमाल की गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Created On :   24 April 2025 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story