Pahalgam Massacre के बाद BCCI का बड़ा फैसला: पाकिस्तान के साथ नहीं होगी बाइलेटरल सीरीज, 12 साल पहले हुई थी आखिरी सीरीज, वनडे में भारत को मिली थी हार

पाकिस्तान के साथ नहीं होगी बाइलेटरल सीरीज, 12 साल पहले हुई थी आखिरी सीरीज, वनडे में भारत को मिली थी हार
  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का बड़ा फैसला
  • पाकिस्तान के साथ नहीं होगी बाइलेटरल सीरीज
  • आखिरी बार साल 2012-13 में हुआ था बाइलेटरल सीरीज का आयोजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटक स्थल पहलगाम में बीते मंगलवार 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश काफी गुस्से में है। पहलगाम में हुए इस नरसंहार के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी सख्त रूप अपना रहा है। सरकार ने पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौता तोड़ दिया। अब इस आतंकी हमले का असर खेलों पर भी साफ होता दिखाई दे रहा है।

PSL के स्ट्रीमिंग पर भी लगा रोक

इस कड़ी में सबसे पहले भारत में पाकिस्तान सुपर लीग के ऑनलाइन प्रसारण पर रोक लगा दिया गया। वहीं, इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाधय्क्ष राजीव शुक्ला के बयान की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि भारत पहले भी पाकिस्तान के साथ कई सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहा था और अब आगे भी टीम इंडिया उनके साथ कोई बाईलेटलर सीरीज नहीं खेलने वाली है।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्या कहा?

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपने बयान में कहा, "पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दुखद मौत से क्रिकेट समुदाय को गहरा सदमा लगा है और वह दुखी है। बीसीसीआई की ओर से इस जघन्य और कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं। उनके दर्द और दुख को साझा करते हुए, हम त्रासदी की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "हम पीड़ितों के साथ हैं और हम इसकी निंदा करते हैं। हमारी सरकार जो भी कहेगी, हम करेंगे। हम सरकार के रुख के कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं और हम आगे भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे। लेकिन जब आईसीसी आयोजनों की बात आती है, तो हम आईसीसी की भागीदारी के कारण खेलते हैं।''

साल 2012-13 में बाइलेटरल सीरीज आमने-सामने हुए थे भारत-पाक

जानकारी के लिए बता दें, दोनों देशों के बीच साल 2012-13 के बाद से किसी बाईलेटरल सीरीज का आयोजन नहीं किया गया है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार पाकिस्तान दौरे पर साल 2008 में गई थी। तब से लेकर अब तक दोनों देश केवल आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं जब आखिरी बार दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेला गया था तब क्या हुआ था। तो चलिए हम आपको बताते हैं उस बाइलेटरल सीरीज के बारे में।

भारत में किया गया था भारत-पाक के बीच खेले गए आखिरी बाइलेटरल सीरीज का आयोजन

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बाइलेटरल सीरीज साल 2012-13 में खेला गया था। इसमें दोनों देशों की टीमों के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। दोनों सीरीज में खेले गए मुकाबलों की मेजबानी भारत के चार बड़े स्टेडियम ने की थी। इनमें बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम, चेन्नई का ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम और कोलकाता स्थित देश का सबसे पुराने स्टेडियम में से एक ईडन गार्डन शामिल था।

ड्रॉ रहा था दोनों देशों के बीच खेले गए टी-20 सीरीज का नतीजा

दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मैचों की टी-20 सीरीज का नतीज ड्रॉ रहा था। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पाकिस्तान के सामने 134 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में पाक टीम ने 2 गेंद और 5 विकेट शेष रहते ही जीत हासिल कर ली थी। लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडम पर खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने 11 रनों से बाजी मार ली और सीरीज को ड्रॉ कर दिया था। इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए 72 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

वनडे सीरीज में भारत को झेलनी पड़ी थी हार

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला गया था। इसमें पाकिस्तान ने भारत को 6 विकेटों से मात दी थी। वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भी भारत को 85 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए तीसरे मैच में भारत ने 10 रनों से जीत हासिल कर अपने घर में सूपड़ा साफ होने से बच गई थी। नतीजन भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए आखिरी बाइलेटरल वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

Created On :   24 April 2025 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story