Neeraj Chopra Classic: पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी एथलीट ने ठुकराया नीरज चोपड़ा का न्योता, अनुपस्थिती के लिए बताई ये बड़ी वजह

पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी एथलीट ने ठुकराया नीरज चोपड़ा का न्योता, अनुपस्थिती के लिए बताई ये बड़ी वजह
  • पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी एथलीट ने ठुकराया नीरज चोपड़ा का न्योता
  • सोमवार को नीरज ने बताया था कि उन्होंने अरशद को न्योता भेजा है
  • 24 मई से होने वाला है नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट का आगाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता के लिए गोल्डन बॉय के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। दरअसल, भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अरशद को आगामी 24 मई से शुरु होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक जेवलिन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने अपनी अनुपस्थिती के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वह एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए ट्रेनिंग में व्यस्त होंगे।

जानकारी के लिए बता दें, नीरज ने बीते सोमवार को खुलासा किया था कि इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए उन्होंने दुनियाभर के कई जेवलिन खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है। इसमें सबसे बड़ा नाम था पेरिस ओलंपिक में नीरज को मात देने और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम का। लेकिन अरशद ने नीजर का ये न्योता ठुकरा दिया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, "मैं नीरज का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे आमंत्रित किया लेकिन एनसी क्लासिक प्रतियोगिता 24 मई से है जबकि मुझे एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए 22 मई को कोरिया रवाना होना है।"

अरशद का ये फैसला उस वक्त आया जब दोनों देशों के बीच बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से आक्रोश का माहौल है। भले ही अरशद ने अपनी अनुपस्थिती के पीछे एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने की वजह बताई हो। लेकिन लोगों का मानना है कि कहीं ना कहीं उनके इस फैसले के पीछे बीते मंगलवार को पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच चल रहा रहा विवाद हो सकता है।

Created On :   25 April 2025 1:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story