इन दस शहरों के स्टेडियम में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले, जानिए कहां-कहां खेलेगी भारतीय टीम

इन दस शहरों के स्टेडियम में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले, जानिए कहां-कहां खेलेगी भारतीय टीम
  • केवल दस शहरों के स्टेडियम में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप मुकाबले
  • तिरुवंतपुरम और गुवाहाटी में खेले जाएंगे केवल प्रैक्टिस मैच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल अंत में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आ चुका है। मंगलवार को मुंबई में एक मीडिया ब्रीफ कर आईसीसी ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के शेड्यूल का एलान किया। वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट पहली बार पूरी तरह से भारत की मेजबानी में खेला जाने वाला है। जिसके लिए देश के कुल बारह शहरों का फाइनल किया गया है, जहां डेढ़ महीने चलने वाले इस वनडे वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, अहमदाबाद, लखनऊ, पूणे, गुवाहाटी, धर्मशाला और कोलाकाता शामिल है। इन 12 शहरों में से 10 में वर्ल्ड कप के मेन मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि तिरुवंतपुरम और गुवाहाटी में केवल प्रैक्टिस मैच होंगे। आइए जानते हैं वर्ल्ड कप के मुकाबले होस्ट करने वाले इन मैदानों के बारे में-

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद

क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में इस वर्ल्ड कप के कई अहम मुकाबले खेले जाएंगे। 1 लाख 25 हजार लोगों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में फाइनल और भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला समेत कुल पांच मुकाबले खेले जाएगा। जिसमें वर्ल्ड कप का ओपनिंग एनकाउंटर भी शामिल है। यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने लिए मददगार रहती है।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम कोलकाता

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह बनने वाला कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम इस वर्ल्ड कप में भी कई मुकाबलों की मेजबानी करेगा। यहां भारत और साउथ अफ्रीका मुकाबला और सेमीफाइनल समेत कुल पांच मैच होंगे। 68 हजार दर्शकों की क्षमता के साथ यह स्टेडियम भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है।

एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई

चेन्नई का एम ए चिदंबरम यानि चेपॉक स्टेडियम भी भारत के सबसे बड़े ग्राउंड्स में शामिल है। पचास हजार दर्शकों की क्षमता वाले इसी स्टेडियम में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। चेपॉक की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है।

इकाना स्टेडियम लखनऊ

नवाबों के शहर लखनऊ का इकाना स्टेडियम भी वर्ल्ड कप के पांच मुकाबलों की मेजबानी करेगा। पचास हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस मैदान पर भारतीय टीम इंग्लैंड का सामना करेगी। इस मैदान पर दो तरह की पिच है जिसमें से एक बल्लेबाजों और दूसरी गेंदबाजों के लिए मददगार है।

राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद

हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को भी इस वर्ल्ड कप में तीन मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है। हालांकि भारतीय टीम इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं खेलेगी। यह स्टेडियम 45 हजार दर्शकों की क्षमता वाला है। यहां टूर्नामेंट के प्रैक्टिस मैच भी खेले जाएंगे।

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भी इस वर्ल्ड कप के पांच मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला भी शामिल है। मैदान छोटा होने की वजह से यहां रन भी खूब बनते हैं और यहां की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल भी रहती है। इस स्टेडियम की क्षमता 41 हजार है

एमसीए क्रिकेट स्टेडियम पुणे

भारत और बांंग्लादेश के बीच मुकाबले की मेजबानी करने वाला पूणे का एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप के कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे। इस स्टेडियम में एक बार में 37 हजार से अधिक दर्शक बैठकर मैच का मजा उठा सकते हैं। यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है।

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई

साल 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की मेजबानी करने वाला मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम इस बार भी कई मुकाबलो की मेजबानी करेगा। भारतीय टीम यहां क्वालिफायर्स वाली टीम से भिड़ेगी। जबकि टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाने वाले इस ग्राउंड की कैपेसिटी 32 हजार है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलुरु

बैंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भी वर्ल्ड कप के पांच मुकाबलों की मेजबानी करेगा। जिसमें भारत और क्वालिफायर्स वाली टीम का मुकाबला भी शामिल है। कुल 32 हजार दर्शकों की कैपिसिटी वाले इस ग्राउंड की बाउंड्री छोटी होने की वजह से इसे गेंदबाजों के लिए श्राप माना जाता है।

एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बसे धर्मशाला में बने एचपीसीएल क्रिकेट स्टेडियम भी पांच वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करेगा। 23 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला खेला जाएगा। धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है।

Created On :   27 Jun 2023 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story