IPL 2025: फील्डिंग के दौरान किशन के साथ घटी मजेदार घटना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्लिप, लोग ले रहे मजे

- फील्डिंग के दौरान किशन के साथ घटी मजेदार घटना
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्लिप
- 27वें मुकाबले में आमने-सामने हैं PBKS और SRH
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें अकसर ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं जो कि काफी मजेदार होते हैं। ऐसा ही एक नजारा टूर्नामेंट के 27वें मुकाबले में देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन फील्डिंग के दौरान गेंद के पीछे भागते हुए दिखे। इस दौरान वह गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने में सफल रहे लेकिन इसके बाद वह गेंद को ढूंढते दिखे। मैच के दौरान हुए इस दृश्य को देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
दरअसल, माजरा मैच के पंजाब किंग्स के पारी के वक्त का है। इस वक्त पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभिसमरन सिंह स्ट्राइक पर थे। सनराइजर्स की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैच का पहला स्पेल डाल रहे थे। शमी के ओवर की दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने सामने की ओर शानदार शॉट खेला। जिसके बाद किशन गेंद की ओर तेजी से भागे।
इसके बाद उन्होंने कमाल की डाइव लगाई और गेंद को बाउंड्री पार करने से रोक लिया। लेकिन जब वह खड़े हुए और गेंद को ढूंढने लगे तो उन्हें गेंद नहीं मिली। ऐसा इसलिए क्योंकि गेंद स्पॉन्सर मैट पर थी। सोशल मीडिया पर किशन का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं।
मैच की बात करें तो, हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने 6 विकेटों के नुकसान पर 245 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान श्रेयस अय्यर की 82 रनों की अर्धशतकीय पारी की अहम भूमिका रही थी।
Created On :   12 April 2025 11:14 PM IST