IPL 2025: शतक जड़ अभिषेक ने अनोखे अंदज में किया सेलिब्रेट, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा, जाने वजह

- SRH ने 8 विकेटों से दर्ज की जीत
- टीम के लिए अभिषेक ने खेली 141 रनों की महत्वपूर्ण पारी
- शतक जड़ अभिषेक ने अनोखे अंदज में किया सेलिब्रेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया है। हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर शनिवार को खेले गए मुकाबले में अभिषेक ने पंजाब किंग्स के दिए 246 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स के लिए 141 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। लेकिन मैच के दौरान उन्होंने एक ऐसा रिएक्शन दिया जिसके बाद उनके रिकॉर्ड्स से ज्यादा उनके उस अंदाज की चर्चा हो रही है।
दरअसल, पंजाब किंग्स के दिए 246 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत 8 विकेटों से जीत हासिल की। इस दौरान अभिषेक ने 55 गेंदों में 14 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 141 रन बनाए जो कि टूर्नमेंट के इतिहास में एक मैच में बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सनराइजर्स के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक ने महज 40 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में छठे सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
-— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
शतक पूरा करने के बाद अभिषेक ने काफी शानदार अंदाज में सेलीब्रेट किया। उन्होंने अपनी जेब से एक पर्ची निकाली और हवा में लहराया। अभिषेक की इस पर्ची में लिखा था, "यह ऑरेंज आर्मी के लिए है।" बता दें, ऑरेंज आर्मी सनराइजर्स के फैंस को कहा जाता है। अभिषेक के इस खास सेलीब्रेशन स्टाइल की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरो शोरो से हो रही है। लोग उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मौजूदा सीजन में अब तक अभिषेक का बल्ला ठीक से नहीं चल सका था। लेकिन जब चला तो उन्होंने अपने बल्ले से तबाही ही मचा दी। इसी के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त कर दिए। बता दें, अभिषेक सनराइजर्स के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में सबसे ज्याद रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले सनराइजर्स के लिए सबसे बड़ा स्कोर डेविड वॉर्नर ने 126 रनों का खड़ा किया था। वहीं, आईपीएल में अभिषेक से पहले एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज था जो कि उन्होंने पिछले साल बनाया था।
Created On :   13 April 2025 12:14 AM IST