वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले दस में से नौ मैदानों पर विराट कोहली ने जड़ा है शतक, जानिए कौन से मैदान पर नहीं है सेंचूरी
- लखनऊ के मैदान पर नहीं है विराट कोहली का एक भी शतक
- बाकी सभी मैदानों पर विराट के नाम कम-से-कम एक शतक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है। पहली बार क्रिकेट के महाकुंभ के सभी मुकाबले भारत में खेले जाएंगे। इसके लिए देशभर के अलग-अलग दस शहरों को चुना गया है। जिनमें से नौ शहरों में भारतीय टीम अपने एक-एक लीग मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी के लिए चुने गए मैदानों को देखकर ऐसा लगता है कि इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला आग उगलने वाला है क्योंकि जिन दस मैदानों पर वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे, उनमें से नौ मैदानों पर किंग कोहली ने शतक ठोके हैं। वहीं जिस एक मैदान पर उनके नाम शतक नहीं है वहां उन्होंने आज तक कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है।
हर मैदान पर कम-से-कम एक शतक
पहली बार पूरी तरह से भारत की मेजबानी में होने वाला यह वर्ल्ड कप देश के बारह अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा। जिसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, अहमदाबाद, लखनऊ, पूणे, गुवाहाटी, धर्मशाला और कोलाकाता शामिल है। हालांकि, गुवाहाटी और तिरुवंतपुरम का मैदान केवल प्रैक्टिस मैचों की मेजबानी करेगा। इन दो मैदानों को छोड़कर जिन दस मैदानों पर इस वर्ल्ड कप के मेन मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें से लखनऊ के इकाना स्टेडियम को छोड़कर सभी नौ मैदानों पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कम-से-कम एक शतक लगाया है। जबकि लखनऊ के मैदान पर आज तक उन्होंने कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है।
इन दो मैदानों पर सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स और पूणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा तीन-तीन शतक ठोके हैं। जबकि अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनके बल्ले से दो-दो शतक निकले हैं। वहीं बैंगलुरु, धर्मशाला, अहमदाबाद और हैदराबाद के स्टेडियम में उन्होंने एक-एक शतक लगाए हैं। हालांकि हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम अपना कोई मुकाबला नहीं खेलेगी।
वनडे वर्ल्ड कप में कोहली को जलवा
साल 2008 में भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले विराट कोहली अब तक तीन वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 26 मैचों में लगभग 47 की औसत से 1030 बनाए हैं। जिसमें छह अर्धशतक समेत दो शतक भी शामिल है। उनका सर्वाधिक स्कोर 107 रन हैं जो उन्होंने साल 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। वहीं पिछले वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने नौ मैचों में 55 की औसत से 443 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने लगातार पांच मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
Created On :   28 Jun 2023 10:38 AM IST