Vijay Hazare Trophy 2024-25: "इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते... करुण नायर ने 'क्रिकेट गॉड' को बनाया अपना फैन, सचिन तेंदुलकर ने जमकर की तारीफ

इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते... करुण नायर ने क्रिकेट गॉड को बनाया अपना फैन, सचिन तेंदुलकर ने जमकर की तारीफ
  • करुण नायर ने 'क्रिकेट गॉड' को बनाया अपना फैन
  • सचिन तेंदुलकर ने जमकर की तारीफ
  • इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते - सचिन तेंदुलकर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ टीम के कप्तान और भारतीय खिलाड़ी करुण नायर की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। करुण अपनी शानदार बल्लेबाजी की वजह से सुर्खियों में हैं। पूरे सीरीज में कमाल की कप्तानी और बैटिंग के लिए हर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें, विदर्भ टीम के कप्तान करुण नायर ने पूरे टूर्नामेंट की 7 पारियों में 5 शतक लगाए थे। करुण ने पूरे सीरीज में 752 की औसत से 752 रन बना लिए।

बल्लेबाज करुण नायर के इस शानदार प्रदर्शन के लिए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी उनके तारीफों के पुल बांध दी है। सचिन ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर करुण के बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने अपने पोस्ट में करुण के विजय हजारे ट्रॉफी में किए लाजवाब प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए बताया कि ऐसा कमला यूं ही नहीं होता है। इसके लिए खिलाड़ियों को एकाग्र बनना पड़ता है जिसके लिए कड़ी मेहनत लगती है।

सचिन ने पोस्ट में क्या लिखा?

सचिन ने अपने पोस्ट में लिखा, "7 पारियों में 5 शतकों के साथ 752 रन बनाना किसी असाधारण उपलब्धि से कम नहीं है करुण। इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते, ये बहुत ज्यादा ध्यान और कड़ी मेहनत से आते हैं। मजबूती से आगे बढ़ते रहें और हर मौके का फायदा उठाएं।"

विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा रहा करुण का प्रदर्शन

बताते चलें, करुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 752 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 752 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। उन्होंने ये कारनामा टूर्नामेंट के 7 मैचों में किया है। बल्ले के साथ-साथ उन्होंने अपनी कप्तानी का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी कप्तानी के अंदर टीम अब टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंच गई है। जो कि शनिवार 18 जनवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के खिताबी जंग में विदर्भ और कर्नाटक आमने-सामने होंगे।

Created On :   17 Jan 2025 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story