SRH vs LSG Match Preview: आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच, क्या होगा 'अबकी बार 300 पार', जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

- आज SRH और LSG के बीच मुकाबला
- क्या होगा 'अबकी बार 300 पार'
- लखनऊ को पहले मुकाबले में मिली है हार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 सीजन का आज 7वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार गुरुवार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीम का इस सीजन में यह दूसरा मुकाबला है। हैदराबाद ने अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रनों का बड़ा टोटल बनाकर जीता था। वहीं, लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 209 रन बनाकर भी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीम के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दोनों टीम के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले हुए हैं। जिसमें तीन बार लखनऊ को जीत मिली है। वहीं, हैदराबाद केवल एक ही मैच जीत पाई है। ऐसे में पलड़ा सुपर जायंट्स का ही भारी है। हालांकि, हैदराबाद को एकमात्र जीत पिछले सीजन में मिली थी। इस दौरान हैदराबाद ने 10 ओवर के अंदर ही 167 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया था।
पिच रिपोर्ट
यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाला है। इसकी पिच काफी सपाट है। यहां बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में काफी मदद मिलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद की नई विस्फोटक बैटिंग लाइन-अप के लिए काफी बेहतर भी है। कई मरतबा यहां पर हैदराबाद के बैटर ने ताबड़तोड़ बैटिंग की है। बल्लेबाजों ने यहां बड़े-बड़े स्कोर को भी खड़ा किया है। जिसके चलते दूसरी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस सीजन के अपने पहले ही मैच में हैदराबाद ने 286 रनों का स्कोर बनाया है। पुराने रिकॉर्ड को देखे तो पिच पर पहले बैटिंग कर बड़ा स्कोर खड़ा करना ही जीत का तरीका नजर आता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन (+ इम्पैक्ट प्लेयर)
SRH: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और एडम जैम्पा
LSG: ऋषभ पंत (कप्तान), एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, मनिमारन सिद्धार्थ और आवेश खान
Created On : 27 March 2025 12:01 PM