PBKS vs RR Match Preview: आज डबल हेडर मुकाबले में दूसरा मैच पंजाब और राजस्थान का, संजू सैमसन रॉयल्स की करेंगे कप्तानी, जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आज डबल हेडर मुकाबले में दूसरा मैच पंजाब और राजस्थान का, संजू सैमसन रॉयल्स की करेंगे कप्तानी, जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
  • आज दूसरा मैच पंजाब और राजस्थान का
  • संजू सैमसन रॉयल्स की करेंगे कप्तानी
  • हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में राजस्थान का पलड़ा भारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 सीजन में शनिवार (4 अप्रैल) को डबल हेडर मुकाबला होने वाला है। जिसमें दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है, जो कि भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगी। इस स्टेडियम में आईपीएल सीजन 2025 का यह पहला मुकाबला होने वाला है। ऐसे में समझने की कोशिश करते हैं कि दोनों टीम के बीच आईपीएल रिकॉर्ड कैसा है और कौन सी टीम बेहतर है? इसके अलावा पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड में किस टीम का पलड़ा भारी है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम दोनों मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम शुरुआत में लगातार दो मैच हारी थी। इसके बाद रॉयल्स की टीम ने तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। शुरुआत की तीन मैच में रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी की है। वहीं, आज संजू सैमसन बतौर राजस्थान कप्तान के तौर पर बैटिंग करेंगे।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 28 मैच खेले गए हैं। जिसमें राजस्थान ने 16 और पंजाब ने 12 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों टीम के बीच राजस्थान का पलड़ा भारी है।

मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स का मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम होम ग्राउंड है। यह मैदान पिछले साल ही नया बनकर तैयार हुआ है। पंजाब की टीम यहां पिछले साल से ही अपने होम ग्राउंड के तौर पर मैच खेल रही है। अब तक इस स्टेडियम में कुल 5 आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिसमें दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है। वहीं, तीन बार यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है।

पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम गेंदबाजी के लिहाज से काफी अच्छा मैदान है। यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। शाम के दौरान ओस बड़ा फैक्टर होगा। टॉस जीतने वाले कप्तान को पहलेगेंदबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां रन बनाने में काफी दिक्कत देखी गई है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 रन बनाने जरूरी है, जो यहां डिफेंड करने के लिए एक अच्छा टोटल है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, लोकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह। नेहल वढेरा/हरप्रीत बराड़ में से कोई एक इम्पैक्ट सबस्टीट्यूट हो सकता है।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे। कुमार कार्तिकेय इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट हो सकते हैं।

Created On :   5 April 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story