अपने ही घर में इंग्लैंड ने गंवाई एशेज सीरीज, बारिश की वजह से ड्रॉ पर खत्म हुआ चौथा टेस्ट
- ड्रॉ पर खत्म हुआ चौथा मुकाबला
- पांचवें दिन नहीं शुरू हुआ खेल
- ऑस्ट्रेलिया ने बनाई अजेय बढ़त
डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ पर खत्म हुआ। मैच के चौथे दिन बार-बार खलल डालने वाली बारिश पांचवें दिन लगातार होती रही। अंत में इस मुकाबले को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। जिसकी वजह से टेस्ट क्रिकेट की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सिरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली और पूरे मैच में आगे रहने वाली इंग्लैंड की टीम को अपने घर पर एशेज सीरीज गवांनी पड़ी।
बरिश बनीं मेजबान टीम के लिए विलेन
अपने घर पर एशेज सीरीज खेल रही इंग्लैंड की टीम सीरीज के शुरुआत दो मुकाबले हारकर बैकफुट पर थी। लेकिन टीम ने तीसरे मैच में दमदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। वहीं चौथे मैच में भी टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 275 रनों की बड़ी बढ़त बनाकर मुकाबले में बहुत आगे थी। लेकिन मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश ने मेजबान टीम के सीरीज में बराबरी करने के इरादे पर पानी फेर दिया। अब इंग्लैंड टीम को सीरीज बचाने के लिए पांचवे टेस्ट मैच में किसी भी हालत में जीत हासिल करनी होगी।
ऐसा रहा चौथे टेस्ट मैच का हाल
मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो मेजबानी टीम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने सभी बल्लेबाजों के योगदान की वजह से पहली पारी में 317 रन बना दिए। लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जैक क्रॉली के 189 रन और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद 99 रन समेत टॉप-7 बल्लेबाजों में से छह बल्लेबाजों की कम से कम अर्धशतकीय पारियों के दम पर 592 रन बना दिए। पहली पारी में बड़ी लीड लेने के बाद इंग्लैंड ने महज 108 रनों पर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। लेकिन पहले मार्नस लाबुशेन की शतकीय पारी और फिर बारिश ने इंग्लैंड की जीत से दूर रखा।
Created On :   24 July 2023 9:46 AM IST