विमेंस एशिया कप 2024: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश को दी मात, अब एक कदम दूर ट्रॉफी!

फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश को दी मात, अब एक कदम दूर ट्रॉफी!
  • सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना ने खेली नाबाद पारी
  • फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
  • अब ट्रॉफी दूर नहीं!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृ्त्व वाली भारतीय टीम ने शुक्रवार को बांग्लादेश को 10 विकेट से मात दी है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी अपना कमाल दिखाया। रेणुका सिंह और राधा यादव ने बॉलिंग में 3-3 विकेट झटके। वहीं, स्मृति मंधाना ने नाबाद अर्धशतक जड़ा।

बांग्लादेश ने जीता था टॉस

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई बांग्लादेश ने 20 ओवर में 80 रन बनाते हुए 8 विकेट गवाए। बांग्लादेश की कप्तान निगरा सुल्तान ने 32 रनों की पारी खेली। वहीं, शोरना अख्तर ने नाबाद 19 रन बनाकर 2 चौके लागाए। बांग्लादेश के सामने रेणुका और राधा ने घातक गेंदबाजी की। इन दोनों ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने एक-एक विकेट लिए।

मंधाना ने बनाया अर्ध शतक

बांग्लादेश के इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज 11 ओवरों में पूरा कर लिया। जिसमे मंधाना ने 39 गेंद खेलते हुए नाबाद 55 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। जबकि शैफाली ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके लगाए।

भारतीय टीम 7 खिताब कर चुकी है अपने नाम

भारतीय टीम ने वीमेंस एशिया कप का खिताब कई बार अपने नाम किया है। अभी तक भारतीय टीम 7 खिताब अपने नाम कर चुकी है। 2004, 2005, 2006 और 2008 में वीमेंस टीम इंडिया 4 बार वनडे एशिया कप जीती है। वहीं 2012, 2016 और 2022 में भी इंडिया ने 3 बार टी20 एशिया कप अपने नाम किया है। अब एक बार फिर से टीम इंडिया इस खिताब की ओर बढ़ चुकी है।

Created On :   26 July 2024 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story