Champions Trophy 2025: सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को फाइनल के लिए दी शुभकामनाएं, रोहित शर्मा की फिटनेस विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को फाइनल के लिए दी शुभकामनाएं, रोहित शर्मा की फिटनेस विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया
  • सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
  • रोहित शर्मा की फिटनेस विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया
  • 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 9 मार्च को भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है। इस बीच भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा- मैंने पहले ही कहा है कि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।

रोहित शर्मा की फिटनेस विवाद पर उन्होंने कहा- अगर आप उन्हें कप्तान के तौर पर देखें तो पिछले 4 सालों में उन्होंने टीम को 4 ICC ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया है, यह बड़ी बात है और अगर कोई व्यक्ति 15-20 साल से क्रिकेट खेल रहा है तो यह बड़ी बात है और मैंने उन्हें करीब से देखा है, वो बहुत मेहनत करते हैं। मेरे हिसाब से वह शीर्ष पर हैं और मैं उन्हें फाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच

भारत और न्यूजीलैंड 25 सालों बाद व्हाइट-बॉल क्रिकेट के किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ने वाले हैं। न्यूजीलैंड ने बुधवार 4 मार्च को लाहौर में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से मात देकर टूर्नामेंट के खितबी जंग में एंट्री कर ली है। अब ब्लैक कैप्स का सामना रविवार 9 मार्च को दुबई में आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम से होगा।

मंगलवार 4 मार्च को दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेटों भारत फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई थी। वहीं, न्यूजीलैंड, जिसने भारत के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप ए मैच गंवा दिया था, अब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा और उनकी टीम के खिलाफ फाइनल मैच में उतरने वाली है।

जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले दोनों टीमें महज दो बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ चुके हैं। दोनों टीमें आखिरी बार साल 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी जंग में आमने-सामने आई थी। इस मुकाबले में केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने 8 विकेटों से बाजी मार ली थी।

दोनों टीम के बीच पहले भी हो चुका है फाइनल मुकाबला

वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी मैच साल 2000 में खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में हुई थी। दोनों टीमों के बीच ये मैच केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित की गई थी। सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सिक्सर किंग युवराज सिंह, द वॉल राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों पर स्टीफन फ्लेमिंग की अगुवाई वाली कीवी टीम भारी पड़ी थी। उस वक्त उन्होंने चार विकेटों से जीत हासिल कर भारत का ट्रॉफी उठाने का सपना चकनाचूर कर दिया था। अब दोनों टीमें 25 सालों बाद फिर एक बार आईसीसी के मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी जंग में भिड़ने वाले हैं।

Created On :   6 March 2025 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story