IPL 2025: क्रिकेट के 'El Clasico' में हार का बदला लेने उतरेगी MI, क्या मुंबई का किला भेदने में सफल होगी CSK? जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 38वें मुकाबले में दोबारा होगी CSK और MI की टक्कर
- मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में रविवार 20 अप्रैल को बहुत बड़े मैच का आयोजन होने वाला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के 'एल क्लासिको' कहे जाने वाले मुकाबले की। जिसमें टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमों की भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस मैच में एक तरफ होगी कैप्टन कूल माही के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस। मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
मौजूदा सीजन में दोनों टीमें पहले भी टकरा चुकी हैं। उस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेटों से बाजी मार ली थी। लेकिन उस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या, जो कि फिलहाल गेंद और बल्ले दोनों से काफी अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं मौजूद नहीं थे। लेकिन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स को हार्दिक का सामना करना पड़ेगा। हार्दिक पांड्या एंड कंपनी इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में भी है। पिछले मैच में सनराइजर्स पर जीत के साथ वह काफी जोश से भरी है।
वहीं, दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनके होमग्राउंड पर जीत के साथ काफी उत्साह से भरी है। उस मुकाबलें में सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एलएसजी की टीम को 166 रनों के स्कोर पर रोक दिया था। इसके बाद शिवम दुबे और एमएस धोनी की 28 गेंदों पर 57 रनों की नाबाद साझेदारी ने 19.3 ओवरों में पांच विकेट शेष रहते टीम को जीत दिला दी थी।
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो, मौजूदा सीजन में अब तक यहां कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से दो मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को फायदा हुआ है। वहीं, एक मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है। इस मैदान की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए शुरुआत में स्विंग प्रदान करती हैं। हालाँकि, बल्लेबाज क्रीज पर जमने के बाद बहुत सारे रन बना सकते हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ये दोनों सफलतम टीमें कुल 38 बार भिड़ चुकी हैं। इनमें से मुंबई इंडियंस को 20 मैचों में तो चेन्नई सुपर किंग्स को 18 मैचों में जीत मिली है। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या मुंबई इंडियंस इस मैच में जीत के साथ इस आंकड़े को आगे बढ़ाती है या फिर सीएसके बराबरी करने में एक कदम आगे बढ़ती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स
शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
Created On :   20 April 2025 2:24 AM IST