IPL 2025: ये कैसे हुआ? IPL और PSL, दोनों टूर्नामेंट में खेल रहे अब्दुल समद? जाने क्या है पूरा मामला

- IPL और PSL, दोनों टूर्नामेंट में खेल रहे एक नाम के दो खिलाड़ी
- आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे भारतीय खिलाड़ी अब्दुल समद
- पीएसएल में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे पाकिस्तान खिलाड़ी अब्दुल समद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के रोमांचक खेलों के रंगारंग कार्यक्रम में डूबा हुआ है। वहीं, पाकिस्तान में पीएसएल के 10वें सीजन का आयोजन भी इसी वक्त किया गया है। भारत में खेले जा रहे आईपीएल में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग में भी काफी रोचक और हैरान कर देने कारनामे देखने को मिले हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग और आईपीएल से जुड़ी ऐसी ही एक अजीबोगरीब कारनामे की चर्चा चारों तरफ हो रही है। दरअसल, दोनों देशों में खेले जा रहे टूर्नामेंट में एक ही नाम के दो खिलाड़ी खेल रहे हैं। मजे की बात तो ये है कि दोनो खिलाड़ी एक ही दिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे और बल्ले से अपनी-अपनी टीमों के लिए असरदार प्रदर्शन किया।
दरअसल, मामला शनिवार को खेले गए मैच का है जहां दोनों टूर्नामेंट में अब्दुल समद नाम के दो खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए बल्ले से काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। एक तरफ राजस्थान रॉयल्स के 23 साल के भारतीय खिलाड़ी अब्दुल समद ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 10 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार छक्के देखने को मिले थे।
वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे 27 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल समद ने मुल्तान सुल्तान के लिए 14 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस दौरान चार चौके और तीन छक्के भी जमाए थे।
Created On :   20 April 2025 5:54 PM IST