IPL 2025: ना लगी कोई बाउंड्री लेकिन 1 गेंद पर बने 4 रन, PBKS के खिलाफ किंग कोहली ने दिखाई चीते सी फुर्ती, कर दिया हैरतअंगेज कारनामा

ना लगी कोई बाउंड्री लेकिन 1 गेंद पर बने 4 रन, PBKS के खिलाफ किंग कोहली ने दिखाई चीते सी फुर्ती, कर दिया हैरतअंगेज कारनामा
  • RCB ने PBKS को 7 विकेटों से दी मात
  • ना लगी कोई बाउंड्री लेकिन 1 गेंद पर बने 4 रन
  • PBKS के खिलाफ किंग कोहली ने दिखाई चीते सी फुर्ती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने थे। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर शनिवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। टीम की इस जीत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अहम भूमिका रही। उन्होंने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन बल्लेबाजी के दौरान किंग कोहली ने एक ऐसा कारनामा किया जिसे करने में युवा खिलाड़ियों के भी पसीने छूट जाए।

जब किंग कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने एक गेंद पर चार रन बना डाले थे। लेकिन मजे की बात तो ये है कि उनकी उस गेंद पर कोई बाउंड्री भी नहीं लगी थी। इसके बावजूद उन्होंने ये कारनामा किया। दरअसल, किंग कोहली ने चीते की रफ्तार से भागते हुए ये हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम किया था। जानकारी के लिए बता दें, विराट की उम्र फिलहाल 36 वर्ष है। इस उम्र में अच्छे-अच्छे खिलाड़ी रिटायरमेंट लेने की सोच लेते हैं। लेकिन इस उम्र में किंग कोहली ने जो फुर्ती दिखाई है जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर उनके फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने ये हैरान कर देने वाला कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के तीसरे ओवर में किया था। इस वक्त पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कर रहे थे। अर्शदीप के स्पेल की आखिरी गेंद पर कोहली के साथ बल्लेबाजी कर रहे देवदत्त पडिक्कल ने लेग साइड पर शानदार शॉट खेला था। लेकिन डीप मिड विकेट का फील्डर गेंद से काफी दूर था। वहीं, गेंद में भी इतनी रफ्तार नहीं थी कि वह तेजी से बाउंड्री तक पहुंच पाए। जिसकी वजह से आरसीबी के बल्लेबाजों को रन भागने के लिए काफी वक्त मिल गया और उन्होंने दौड़कर 4 रन बटोर लिए।

मैच की बात करें तो, चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेटों के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। 158 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 7 विकेट और 7 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।

Created On :   20 April 2025 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story